Pages

click new

Wednesday, January 19, 2011

आरोपी रामकिशोर ने मांफी मांग कर प्रकरण को रफा दफा किया

''टाइम्स ऑफ क्राइम'' के प्रतिनिधि उदय सिंह पटेल से आरोपी रामकिशोर ने मांफी मांग कर प्रकरण को रफा दफा किया

toc news internet channel

एलर्ट रिपोर्टर//गुलाम गौस अंसारी (सिहोरा // टाइम्स ऑफ क्राइम)
रिपोर्टर से संपर्क:- 9302242508
उल्लेखनीय है, कि यह घटना विगत 8 मई 2006 की बताई जा रही है। उस समय हमारे सिहोरा संवाददाता उदय सिंह पटेल ने सिहोरा के कृषि कार्यालय के अनुविभागीय श्री चौरसिया तथा कार्यालय के अन्य कर्मचारियों द्वारा बरती जा रही अनियमिताएं एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ ''टाइम्स ऑफ क्राइम'' में प्रकाशित कर उक्त अधिकारी तथा कर्मचारियों की कलई उजागर की थी। जिस कारण सिहोरा कृषि कार्यालय के अधिकारी तथा लिपिक उक्त प्रकाशन से सख्त नाराज थे। और इस प्रकाशन का खंडन करने हेतु उन्होंने सिहोरा प्रतिनिधि पर सामाजिक तथा राजनैतिक दबाव डलवाया, किन्तु हमारे सिहोरा प्रतिनिधि ने उक्त प्रकाशन का खंडन करने से साफ इंकार कर दिया। जिस कारण आरोपी रामकिशोर मिश्रा एक दम भड़क गया और उसने प्रतिनिधि पर हमला कर जान से मारने की धमकी दी और अनेक तरह के शर्मनाक अपशब्द कहें। उल्लेखनीय है कि इस घटना की शिकायत पर सिहोरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण कायम कर दफा 294, 506 बी भा.द.वि. के तहत कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर मामला सिहोरा के न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी श्री मालवीय के न्यायालय में पेश किया। मालूम हो कि यह प्रकरण 4 वर्षों तक न्यायालय में विचाराधीन रहा अभियोजन की ओर से घटना के सभी प्रत्यक्ष दर्शियों ने अपनी-अपनी साक्ष्यी दी और मामले को सफल कर दिया। लम्बे अरसे बाद जब इस प्रकरण में फैसलें की घड़ी नजदीक आई तब आरोपी के सहयोगियों की सलाह पर राम किशोर मिश्रा ने इस प्रकरण कि अभियोगी उदय सिंह पटेल से मांफी मांगी और अपने किये पर शर्मिंदगी प्रकट की। जिस कारण अभियोगी ''टाइम्स ऑफ क्राइम'' ने दया कर आरोपी के खिलाफ चल रहे उक्त प्रकरण क्रमांक 937/06 को समाप्त करने की कार्रवाई की और आरोपी को जेल जाने से बचा लिया।

No comments:

Post a Comment