Pages

click new

Friday, January 21, 2011

सरकारी तालाब से हो रही सरपंच के खेतों की सिंचाई

ग्रामीणों के निस्तार के लिए नहीं बचेगा पानी

ब्यूरों प्रमुख // डा. मकबूल खान (छतरपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)

रिपोर्टर से संपर्क:- 99260 03805

छतरपुर। लौड़ी। लोकतांत्रिक व्यवस्था में सैद्घांतिक रूप से भले ही जनप्रतिनिधि जनता के सेवक होते है मगर जमीनी हकीकत मे तो ये शासन बने हुए है और सार्वजानिक सम्पत्ति पर केवल अपना ही हक जता रहे है। ऐसे ही एक मामले में वारीगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मनवारा में सरपंच सरकारी तालाब में डीजल पम्प रखकर अपने खेतों की सिंचाई कर रहे है जबकि ग्रामीणों को चिंता है कि गर्मियों में उनके मवेशियों तथा अन्य निस्तार के लिए तालाब में पानी नहीं बचने से उन्हें भारी संकट से जूझना पड़ेगा। ग्रामीणों का कहना है कि मनवरा के सरपंच कुलदीप सिंह चौहान के खेत लघुका तालाब के पास ही स्थित है और सरपंच द्वारा सामंती रवैया अख्तियार कर तालाब में डीजल पम्प रखकर अपने खेतों की सिंचाई की जा रही है जबकि अल्पवर्षा के चलते पहले से ही तालाब में थोड़ा सा पानी है जो सिंचाई करने से पूरी तरह खत्म हो जाएगा जिससे ग्रामीणों को निस्तार हेतु पानी का संकट पैदा हो जाएगा। ग्रामीण देवराज सहित ग्रामीणों ने वीते दिनों इस बात की शिकायत एसडीएम से की तो उन्होंने तहसीलदार गौरिहार को कार्यवाही हेतु लिखा। तहसीलदार ने चौकी प्रभारी पहरा को तुरंत कार्यवाही करने हेतु लिखा मगर कोई कार्यवाही नहीं हुयी जबकि सरपंच द्वारा बदस्तूर जारी है।

No comments:

Post a Comment