Pages

click new

Wednesday, January 19, 2011

रूसल्ला बुजुर्ग में सरपंच-सचिव ने उडाई पंचायती राज्य की धज्जियां

प्रतिनिधि// सावित्री लोधी (अशोक नगर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 98262 85581

अशोक नगर।जब से पंचायती राज्य का गठन हुआ हैं। जब से आज तक ऐसा कम ही देखने में आता हंै कि सरकार के नुमाइंदे सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का माखौल उडाएं। क्योंकि विगत कई वर्षों से शासन द्वारा आमजन के अधिकारों का की रक्षा के लिए पंचायती राज्य का गठन किया। जिससे प्रत्येक व्यक्ति के अधिकारों में वृद्धि हो तथा अधिकारों का हनन न हो। लेकिन ईसागढ़ जनपद की ग्राम पंचायत रूसल्ला बुजुर्ग खासखेडा में ग्राम के सरपंच तथा सचिव द्वारा पंचायती राज्य के नियमों की अनदेखी कर कार्य किया जा रहा हैं। जो नियम विरूद्ध हैं। पंचायत के लोगों ने बताया कि पंचायत की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में आती हैं। क्योंकि पंचायत द्वारा प्रत्येक माह में एक ग्रामसभा का आयोजन किया जाता हैं। लेकिन सरपंच व सचिव द्वारा न तो ग्राम के लोगों को ग्रामसभा की जानकारी दी जाती हैं। और अपने घर पर बैठकर ग्रामसभा की खानापूर्ति कर ली जाती हैं। वैसे नियमानुसार ग्रामसभा का आयोजन ग्राम की चौपाल पर होता हैं।
जिसकी जानकारी पंच से लेकर प्रत्येक नागरिक को दी जाती है। लेकिन ऐसा इन लोगों द्वारा नहीं किया जा रहा हैं। ऐसी एक ग्रामसभा का आयोजन सरपंच व सचिव द्वारा दिनांक 30.12.10 को गोपनीय रूप से किया गया, जिसमें इन लोगों द्वारा ग्राम की कई समितियों का गठन कर लिया गया। जब ग्रामवासियों द्वारा विरोध किया गया तो इन लोगों द्वारा ग्राम के लोगों को धमकी दी गई। हम तो ऐसे ही कार्य करेंगे, हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड सकता। ग्राम के सभी लोगों ने जिला प्रशासन से अपील की हैं कि सरपंच व सचिव द्वारा की जा रही मनमानी पर अंकुश लगाया जाये तथा उनके द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों की जांच कराई जायें। इस संबंध में जब पंचायत सचिव से मोबाईल पर बात करना चाही, तो संपर्क नहीं हो सका।

No comments:

Post a Comment