Pages

click new

Saturday, January 22, 2011

गोरबी चौकी प्रभारी लाइन अटैच

रिपोर्टर// बलराम शर्मा (सिंगरौली// टाइम्स ऑफ क्राइम)
रिपोर्टर से सम्पर्क : 99263 33470
toc news internet channel

सिंगरौली। गोरबी चौकी प्रभारी के कब्जे से अवैध रूप में पाये गये डीजल को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है और जांच अधिकारी मोरवा एसडीओपी के प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी सरला मिश्रा को लाइन अटैच कर दिया है वहीं दो अन्य उपनिरीक्षक तथा एक सहायक उपनिरीक्षक को इधर से उधर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया है। मालूम हो कि चौकी प्रभारी सरला मिश्रा अपने करतूतों के चलते काफी चर्चित हो गयी थी और चौकी प्रभारी की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इधर गत दिवस पुलिस कप्तान के मुखबिरों ने सूचना दिया कि चौकी प्रभारी के यहां अवैध रूप से डीजल रखा हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने एसडीओपीस मोरवा जीतेन्द्र सिंह बिसेन को जांच अधिकारी नियुक्त कर मामले की जांच करने के लिये निर्देशित किया जहां जांच अधिकारी एसडीओपी मौके पर पहुंच चौकी प्रभारी के कब्जे से करीब 40 लीटर अवैध डीजल पाया गया। जांच अधिकारी ने अपना जांच प्रतिवेदन तैयार कर एसपी के यहॉं प्रस्तुत किया, जहां पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी सरला मिश्रा को लाईन अटैच कर दिया है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने दो उपनिरीक्षक तथा एक सहायक उपनिरीक्षक को नई जिम्मेदारी सौंपी है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सूत्रों ने बताया है कि उपनिरीक्षक शिवराम को पुलिस लाइन सिंगरौली से बैढऩ थाना एवं बैढऩ थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक पुष्कर मुबेल को चितरंगी थाने में पदस्थ किया है। वहीं नवीन पदोन्नति प्राप्त सहायक उपनिरीक्षक रामप्यारे मिश्रा को गोरबी चौकी प्रभारी बनाया गया है।
-------------------------------****************************----------------------------
हाइवा से छात्र युवक की मौत
जनवरी 2011 को नवानगर से माजनमोड़ आने वाले मुख्य मार्ग पर दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे बजरंग कांस्ट्रशन का एक अनियंत्रित हाइवा क्रमांक यू.पी. 64 एच 5885 ने बैढऩ की ओर से आ रहे एक बाइक सवार प्रवीण कुमार सिंह पिता षिवाधार सिंह उम्र 17 वर्ष निवासी अमलोरी परियोजना, को जोरदार टक्कर मार दी, जो सरस्वती उ.मा. विद्यालय-अमलोरी का कक्षा-12वीं का छात्र था। प्रवीण कुमार सिंह की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर पहुॅंची कोतवाली पुलिस ने तकरीबन आधा घण्टा तक मृतक की शिनाख्त करनी चाही, परन्तु वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने मृतक को पहचानने से इनकार कर दिया। जिस कारण पुलिस अधिकारियों ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। शव के पोस्टमार्टम हेतु ले जाने के बाद आसपास के स्थानीय असामाजिक तत्वों ने मुख्य मार्ग पर बॉस की टटिया रख चकाजाम कर दिया। जिस कारण स्थिति गंभीर हो गयी। मौके की नजाकत भॉंपते हुये घटना स्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही संयुक्त कलेक्टर डा. नवीन तिवारी, सीएसपी गोविन्द पाण्डेय, विन्ध्यनगर टीआई इशरार मंसूरी, जयंत चौकी प्रभारी मनीष त्रिपाठी ,, यातायात प्रभारी आर.पी. सिंह अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुॅंचे। कई घण्टे की समझाइस के बाद जब स्थानीय लोगों ने प्रशासन की बात मानने से इनकार कर दिया। तब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ.पी. त्रिपाठी घटना स्थल पर आये। उन्होंने महापौर रेनू शाह के सहयोग से स्थानीय लोगों को शांत कराने में सफलता प्राप्त की। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सड़क के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में 25 हजार रूपये देने की घोषणा की है। साथ ही बैढऩ पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

No comments:

Post a Comment