Pages

click new

Wednesday, February 2, 2011

लोक निर्माण विभाग में लाखों की गड़बड़ी

रिपोर्टर// बलराम शर्मा (सिंगरौली//टाइम्स ऑफ क्राइम)
रिपोर्टर से सम्पर्क : 99263 33470

सिंगरौली! लोक निर्माण विभाग में वर्तमान समय में भ्रष्टाचार व्याप्त है। एसडीओ से लेकर उपयंत्री तक अपने चहेते ठेकेदारों को किसी न किसी माध्यम से लाभ पहुॅंचा रहे हैं। मरम्मत के नाम पर फर्जी बिल वाउचर तैयार कर लाखो रूपये इधर-उधर किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बैढऩ क्षेत्र के परसौना-माड़ा मार्ग के किलोमीटर 25/2 में बाक्स पुलिया का निर्माण कार्य, परसौना-माड़ा मार्ग के किलोमीटर 20/10, 23/8, 23/10, 24/8 में पहुॅंच मार्ग का निर्माण कार्य एसआरआई स्कीम के तहत डामरीकरन का कार्य स्वीकृत था, वह कार्य श्याम मुरारी सिंह के द्वारा कराया जाना बताया जा रहा है। साथ ही उक्त मार्ग अभी गारंटी अवधि में है। इसके बाद भी विषेष मरम्मत के तहत उक्त मार्ग को स्वीकृत कराकर बिना कार्य कराये ही भुगतान किया जा चुका है। खनुआ-जमजड़ी मार्ग में किलोमीटर 2/2, 2/6 में विषेष मरम्मत के तहत कार्य स्वीकृत कराया गया है, जबकि यह मार्ग मिट्टी मरूम का है और पंचायत की सड़क में बड़े-बड़े गड्डे....
झिंगुरदह तेल डिपो पर सीबीआई का छापा
सिंगरौली! गत दिवस सीबीआई जबलपुर टीम ने रात झिंगुरदह परियोजना स्थित तेल डिपो सहित एक अन्य फिलिंग स्टेषन पर छापामार कार्यवाही करे हुए स्टॉक रजिस्टर जब्त किया और तेल का सेम्पल लिये जाने जानकारी मिली। प्राप्त जानकारी अनुसार सीबीआई टीम जबलपुर ने एनसीएल झिंगुरदह परियोजना में स्थित तेल डिपो में कार्यवाही करते हुए स्टॉक रजिस्टर जब्त किया साथ ही तेल का सेम्पल भी लिया गया है। इसके बाद सीबीआई टीम ने मोरवा स्थित फिलिंग स्टेषन में छापामार कार्यवाही करते हुए स्टॉक रजिस्टर जब्त कर लिया है।

No comments:

Post a Comment