Monday, 21 February 2011 15:00 भड़ास4मीडिया
Present by : toc news internet channel
भोपाल से प्रकाशित होने साप्ताहिक समाचार पत्र एलएन स्टार से खबर है कि एक महिला कर्मी ने विज्ञापन विभाग में कार्यरत प्रह्लाद शर्मा को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया. यह घटना एलएन स्टार के एमपी नगर स्थित कार्यालय में घटित हुई. महिलाकर्मी ने यह तमाचा प्रह्लाद द्वारा छेड़छाड़ करने पर मारा. वहां मौजूद लोगों ने किसी प्रकार बीच बचाव कर मामले को सुलझाया. उक्त महिलाकर्मी ने इस घटना से पहले भी छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत प्रबंधन से की थी, परन्तु प्रबंधन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.
प्रह्लाद शर्मा एलएन स्टार के विज्ञापन विभाग में उच्च पद पर कार्यरत हैं. घटना कुछ दिन पहले की है. बताया जा रहा है कि अचानक दोपहर साढ़े बारह बजे कार्यालय में एक महिलाकर्मी ने प्रह्लाद को थप्पड़ रसीद कर दिया. यह थप्पड़ प्रहृलाद द्वारा अश्लील हरकत, छेड़खानी और बदतमीजी करने पर मारी गई थी. इस घटना के बाद पूरा कार्यालय भौचक्क रह गया. किसी तरह महिलाकर्मी को समझा-बुझाकर शांत किया गया. आरोप है कि प्रह्लाद इसके पहले भी इस तरह की हरकत कर चुके हैं.
इस संदर्भ में उक्त महिलाकर्मी ने बताया कि उन्होंने कुछ महीने पहले एलएन स्टार ज्वाइन किया था, तभी से प्रह्लाद उन्हें परेशान कर रहे थे. वो सीनियर होने के चलते कई बार उनकी हरकतों को नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे. एक बार मैं 26 जनवरी को विज्ञापन के काम की वजह से लेट हो गई. जब काम खतम करके वापस घर जाने लगी तो प्रह्लाद ने मुझे ऑफिस की सीढि़यों पर रोक लिया तथा अश्लील शब्द कहते हुए मुझे पैसे देने लगे. मुझसे छेड़खानी करने की भी कोशिश की. मैंने उनसे होश में रहकर बात करने को कहा तथा किसी तरह पीछा छुड़ाकर घर आ गई.
उक्त महिलाकर्मी ने बताया कि इसकी शिकायत मैंने प्रबंधन से की, लेकिन उनलोगों ने इस पर ध्यान देने के बजाय इसे मजाक में उड़ा दिया. इसके बाद मेरे साथ फिर प्रह्लाद ने रोककर बदतमीजी और छेड़खानी करने की कोशिश की. मुझे पैसे देने लगे, फिर इसकी शिकायत मैंने सीजीएम से की तो उन्होंने कहा कि हम इतनी जल्दी कोई निर्णय नहीं ले सकते, इस मामले को बाद में देखा जाएगा. इसके बाद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई और प्रह्लाद की हरकतें बढ़ गई, जिसके बाद मैंने उसे खुद सबक सिखाने का निर्णय लिया. फिर जब मेरे से बदतमीजी करने की कोशिश की तो मैंने थप्पड़ जड़ दिया. उसके बाद से मैं ऑफिस नहीं जा रही हूं.
इस संदर्भ में जब प्रह्लाद शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा पता नहीं कौन मेरे खिलाफ साजिश रच रहा है. अभी मैं बाहर हूं, इस तरह की कोई घटना मेरे साथ नहीं हुई है. यह बात पूरी तरह निराधार है. इस बारे में जब अखबार में सीनियर पोस्ट पर कार्यरत राजेंद्र गट्टानी से बात की गई तो पहले उन्होंने मीटिंग में होने की बात कही, जब उनका पक्ष जानने की बात की गई तो उन्होंने कहा जो छापना हो छाप दीजिए.
प्रह्लाद शर्मा एलएन स्टार के विज्ञापन विभाग में उच्च पद पर कार्यरत हैं. घटना कुछ दिन पहले की है. बताया जा रहा है कि अचानक दोपहर साढ़े बारह बजे कार्यालय में एक महिलाकर्मी ने प्रह्लाद को थप्पड़ रसीद कर दिया. यह थप्पड़ प्रहृलाद द्वारा अश्लील हरकत, छेड़खानी और बदतमीजी करने पर मारी गई थी. इस घटना के बाद पूरा कार्यालय भौचक्क रह गया. किसी तरह महिलाकर्मी को समझा-बुझाकर शांत किया गया. आरोप है कि प्रह्लाद इसके पहले भी इस तरह की हरकत कर चुके हैं.
इस संदर्भ में उक्त महिलाकर्मी ने बताया कि उन्होंने कुछ महीने पहले एलएन स्टार ज्वाइन किया था, तभी से प्रह्लाद उन्हें परेशान कर रहे थे. वो सीनियर होने के चलते कई बार उनकी हरकतों को नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे. एक बार मैं 26 जनवरी को विज्ञापन के काम की वजह से लेट हो गई. जब काम खतम करके वापस घर जाने लगी तो प्रह्लाद ने मुझे ऑफिस की सीढि़यों पर रोक लिया तथा अश्लील शब्द कहते हुए मुझे पैसे देने लगे. मुझसे छेड़खानी करने की भी कोशिश की. मैंने उनसे होश में रहकर बात करने को कहा तथा किसी तरह पीछा छुड़ाकर घर आ गई.
उक्त महिलाकर्मी ने बताया कि इसकी शिकायत मैंने प्रबंधन से की, लेकिन उनलोगों ने इस पर ध्यान देने के बजाय इसे मजाक में उड़ा दिया. इसके बाद मेरे साथ फिर प्रह्लाद ने रोककर बदतमीजी और छेड़खानी करने की कोशिश की. मुझे पैसे देने लगे, फिर इसकी शिकायत मैंने सीजीएम से की तो उन्होंने कहा कि हम इतनी जल्दी कोई निर्णय नहीं ले सकते, इस मामले को बाद में देखा जाएगा. इसके बाद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई और प्रह्लाद की हरकतें बढ़ गई, जिसके बाद मैंने उसे खुद सबक सिखाने का निर्णय लिया. फिर जब मेरे से बदतमीजी करने की कोशिश की तो मैंने थप्पड़ जड़ दिया. उसके बाद से मैं ऑफिस नहीं जा रही हूं.
इस संदर्भ में जब प्रह्लाद शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा पता नहीं कौन मेरे खिलाफ साजिश रच रहा है. अभी मैं बाहर हूं, इस तरह की कोई घटना मेरे साथ नहीं हुई है. यह बात पूरी तरह निराधार है. इस बारे में जब अखबार में सीनियर पोस्ट पर कार्यरत राजेंद्र गट्टानी से बात की गई तो पहले उन्होंने मीटिंग में होने की बात कही, जब उनका पक्ष जानने की बात की गई तो उन्होंने कहा जो छापना हो छाप दीजिए.
http://www.bhadas4media.com/vividh/9390-2011-02-21-09-30-14.हटमल
----------------------------------------------------------------
written by Rajeev Verma (Patrakar), February 21, 2011
Comments
---------------------------------------------------------------- written by ranjit patre, February 22, 2011
written by SACHIN, February 22, 2011
----------------------------------------------------------------
written by narad, February 21, 2011
----------------------------------------------------------------
written by digvijay singh rathore, February 21, 2011
mahilasakti ko salam
written by SACHIN, February 22, 2011
i am not bilve this news
----------------------------------------------------------------
written by narad, February 21, 2011
jaise ko taisa
----------------------------------------------------------------
written by digvijay singh rathore, February 21, 2011
waha kya bat hai awaragardi karne walo sambhal jao........
----------------------------------------------------------------
written by Rajeev Verma (Patrakar), February 21, 2011
Sahi kiya aapne behanji aadmi ki tulna kutte ki dum se inhi karad ki jati hai.. mai bhi ek aadmi hu magar apni maan maryada ki hadon ko pehchanta hu.. aap ki karywahi bilkul sahi hai...