Pages

click new

Monday, February 14, 2011

नगर पंचायत भैसदेहीं के सीएमओ को अवैध सागौन की तस्करी में जाना पड़ा जिला जेल

बैतूल // रामकिशोर पंवार (टाइम्स ऑफ क्राइम)
toc news internet channel

बैतूल। अपने भोपाल में बन रहे आलीशान बंगले के लिए विश्व प्रसिद्ध बैतूल के सागौन की लकडिय़ो का मोह भैसदेहीं के मुख्य नगर पंचायत अधिकारी को बैतूल जिला जेल की चार दिवारी के बीच ले गया। बैतूल जिले में कई वर्षो से पदस्थ रहे सीएल चौरे नामक उक्त अधिकारी ने बैतूल जिले की सभी नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतो में कार्य किया है। भोपाल में बन रहे करोड़ो के आलीशान बंगलो को बैतूल के सागौन से सजाने के चक्कर में श्री चौरे एवं नगर पंचायत के एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी इंडिया कार के चालक लल्लू आर्य तथा श्री राम नरवरे नामक व्यक्ति को बैतूल न्यायालय के विद्धवान न्यायाधीश श्री आदेश मालवीय ने प्रथम दृष्टा दोषी मानते हुए उनकी जमानत याचिका को खारिज कर जेल भिजवा दिया। अवैध रूप से सागौन चिरान की तस्करी कर भोपाल ले जा रहे नगर पंचायत भैंसदेही के प्रभारी सीएमओ सीएल चौरे एवं उनके ड्राइवर लल्लू आर्य को वन अमले द्वारा खेड़ी बेरियर के पास पकड़ा गया। उनकी टाटा इंडिगो कार से 99 नग सागौन चिरान जब्त की गई है। सीएमओ के भैंसदेही स्थित निवास पर भी छापामार कार्रवाई की गई।
वहीं हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले एक अन्य व्यक्ति के चिचोलीढाना स्थित मकान की भी तलाशी लगी गई। जहां से एक अनकम्पलीट सोफा सेट बरामद किया गया है। कार में कुल 99 नग चिरान थे जो 0.220 घन मीटर थे। जिसका बाजार मूल्य 15 से 20 हजार रूपए बताया जाता है। जहां कार की डिक्की में सागौन चिरान भरी हुई थी। वहीं कार की पिछली सीट में पिसी हुई लाल मिर्च थैली में भरकर रखी हुई थी। संदिग्ध हालत में पकड़े गए भैंसदेही नगर पंचायत के प्रभारी सीएमओ सीएल चौरे के भैंसदेही स्थित निवास पर भी वन अमले ने छापामार कार्रवाई की। मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की कार में अवैध रूप से सागौन की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर खेड़ी में घेराबंदी कर तलाशी ली गई तो यह गाड़ी हाथ लगी है। जिसमें भैंसदेही नपं सीएमओ और नपं ड्राइवर मौजूद थे। इनके पास से सागौन चिरान खरीदे जाने का कोई बिल भी नहीं मिला।
नगरपंचायत के प्रभारी सीएमओ सीएल चौरे से चर्चा की गई तो उन्होंने लकड़ी की चोरी से इंकार किया और कहा कि वे भोपाल जाने के लिए इस कार में यात्री के तौर पर बैठे थे। बताया जा रहा है कि कार सीएमओ के एक रिश्तेदार की है जिसे वनविभाग द्वारा राजसात करने की कारवाई की जा रही है। सूत्रो का कहना है कि श्री चौरे अकसर भोपाल मिटिंग के बहाने जाते रहते है और इसी कार से सागौन की चरपट ले जाते रहे है। श्री चौरे के कार के मालिक या लकड़ी की चोरी में भाग लेने से इंकार करने पर नपं के ड्राइवर लल्ली पे नलटवार किया और बताया कि यह सागौन श्रीराम नरवरे के यहां से खरीदी थी। मुखबीर की सूचना भैसदेहीं से वन विभाग का एक अमला सीसीएफ आरबी सिन्हा के निर्देश पर कार का पीछा करते हुए चल रहा था। खेड़ी इन्दौर जोड़ पर वन कर्मचारियों ने नाकाबंदी कर भैंसदेही की ओर से आ रही इंडिगो कार क्र.एमपी-04 सीएस 9591 की जांच में 99 नग सागौन की लकड़ी के चौखट जब्त की है।
सीसीएफ सिन्हा ने बताया कि उन्हे मिली जानकारी के बाद ही धरपकड़ की कार्यवाही की गई। पुलिस ने नपं सीएमओ सीएल चौरे,लखन आर्य और श्रीराम नरवरे के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट भेजा गया। जज श्री आदेश मालवीय ने तीनों की जमानत खारिज कर उन्हें जेल भेज दिया है।इसके बाद विभागीय अमले द्वारा की गई कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति बनी रही। भैंसदेही नपं सीएमओ सीएल चौरे के वाहन से सागौन की कीमती लकड़ी जब्त होने के बाद वन अमले ने चिचोलाढाना में छापामार कार्रवाई कर सागौन की लकड़ी से बन रहे फर्नीचर जब्त किए हैं।
इसके अलावा ट्रेडर्स के संचालक को भी हिरासत में लिया है। भाजपा समर्थित नगर पंचायत के सीएमओ सीएल चौरे एवं श्रीराम नरवरे दोनो ही स्वजाति है। दोनो अपने आप को किराड़ समाज का बताते हुए बरसो से सागौन की तस्करी में शामिल थे। सूत्रो का यहां तक आरोप है कि अपने आप को प्रदेश के सीएम के स्वजाति बताने वाले सीएल चौरे के पास करोड़ो रूपए की अवैध सम्पत्ति है। बैतूल में हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में श्री चौरे के पहले से ही दो भव्य आलीशान बंगले बने हुए है।

No comments:

Post a Comment