सिटी चीफ // आनंद कुमार नेमा (नरसिंहपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94246 44958
नरसिंहपुर। महिला सशक्तिकरण के उद्देष्यों को दरकिनार कर जिले में बीते 4 दिनों अलग-अलग जगहों पर पाँच हत्याऐं और लूट से नगर अपराधियों के हौसले बुलंद हुये वहीं यहाँ की महिलाओं में डर व्याप्त है और वे अपराधियों के शिकंजे में फसती जा रही हैं। इन घटनाओं में 3 महिलाओं को अपनी जान से ही हाथ धोना पड़ा। इनमें ऐसी वारदातें हैं जिनमें एक महिला के साथ लूट की जाती है और दूसरी का तो घर ही फूँक दिया। और हत्याऐं भी इस तरह से की गई कि, सुनने वाले के रोम-रोम कांप उठे। हत्या की शुरूआत हुयी 10 फरवरी 15 साल की नाबालिग जीजी बाई पटैल से जो ठेमी थाना के अंतर्गत आने वाले बुधगाँव की निवासी थी, बताया जाता है कि, 27 साल के देवी सिंह पटैल ने तो पहले नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया और जब उस मासूम ने भागने की कोशिश की तो उस जुल्मी ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी जिससे वह बुरी तरह से जल चुकी थी जिसे गोटेगाँव सरकारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहाँ से जबलपुर रिफर कर दिया और उस नाबालिग ने पहुँचते की अपनी सांसों को रोक दी।
निर्दयी बेटे ने माँ को मारी गोली
तीसरी घटना बरमान उपथाना के चावरपाठा रोड पर झिरना क्षेत्र में घटी जहाँ माँ-बेटे के पवित्र रिष्ते को कलंकित किया। तुलसीराम प्रजापति ने 12 फरवरी को रात्रि लगभग सवा आठ बजे के दरम्यिान 70 साल की माँ पुष्पा बाई को गोली मारकर दुनिया से बिदा कर दिया। इस निर्दयी बेटे ने ऐसा क्यों किया यह अभी रहस्य ही है।
पत्थर से उतारा पत्नी को मौत के घाट
दूसरी घटना करेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहद में हुयी। 11 फरवरी को सेना से रिटार्ड सेनिक रणजीत चौहान ने अपनी पत्नी रश्मि चौहान की पत्थर पटककर निर्मम हत्या कर दी। बताया जाता है कि, किसी बात को लेकर दोनों में कुछ झड़प हो गयी जिससे रष्मि घबराकर घर से भागी तो रिटार्ड सेनिक जिसके सिर पर काल मँडरा रहा था उसने उसे पकड़ा और सिर पर भारी पत्थर पटककर उसे मौत की नींद सुला दी।निर्दयी बेटे ने माँ को मारी गोली
तीसरी घटना बरमान उपथाना के चावरपाठा रोड पर झिरना क्षेत्र में घटी जहाँ माँ-बेटे के पवित्र रिष्ते को कलंकित किया। तुलसीराम प्रजापति ने 12 फरवरी को रात्रि लगभग सवा आठ बजे के दरम्यिान 70 साल की माँ पुष्पा बाई को गोली मारकर दुनिया से बिदा कर दिया। इस निर्दयी बेटे ने ऐसा क्यों किया यह अभी रहस्य ही है।
माँ के घर लगाई आग, रूपये छीने
इसी सिलसिले में दो भिन्न-भिन्न घटनाओं जहाँ एक बेटे ने अपनी माँ के आशियाने जला दिया। तो दूसरी में एक युुवक ने एक वृद्ध महिला से 18000 रू. हड़प लिये। पहली वारदात बरमान उपथाना के अंतर्गत ग्राम बीतली में घटी जहाँ पर शराब के नशे चूर राममनोहर पांडे नामक एक व्यक्ति ने अपनी माँ के घर में ही आग लगा दी। वहीं दूसरी घटना में नगर के स्टेट बैंक के सामने से बरगी कालोनी निवासी 55 साल की महिला शांतिबाई के एक लुटेरे ने 18000 रू. झपट कर फरार हो गया। इस तरह खुलेआम हुयी इन वारदातों से यह साफ जाहिर होता है कि, जिले में महिलाओं की सुरक्षा नही है। अपराधियों के चुंगल में मासूम से लेकर वृद्ध महिलायें तक शामिल हैं। अभी तो वर्ष का दूसरा माह भी नहीं बीता, फिर 10 माह बाकी हैं, आने वाला वक्त बयान करेगा कि, जिले में महिलाओं की क्या दशा होगी और महिलाओं की सुरक्षा हेतु पुलिस प्रसाशन एवं सामाजिक संगठन क्या पहल करते हैं?
No comments:
Post a Comment