गवर्नमेंट प्रेस अधिकारी से मिली करोड़ों की सम्पत्ति
तीन ठिकानों पर ईओडब्ल्यू का छापा
(टाइम्स ऑफ क्राइम)
toc news internet channel
भोपाल । आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की टीम ने आज सुबह गवर्नमेंट प्रेस के एक डिप्टी कंट्रोलर के कोलार रोड स्थित आवास सहित तीन ठिकानों पर छापा मारा। अधिकारी के आवास, साड़ी के शोरूम और इंटरनेट कैफे पर की गई। ब्यूरो सूत्रों के अनुसार देवदत्त कम से कम बीस करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।(टाइम्स ऑफ क्राइम)
toc news internet channel
ब्यूरो सूत्रों के अनुसार लंबे समय से गवर्मेट प्रेस में घोटालों की शिकायतें मिल रहीं थीं। बाहरी एजेंसियों से कराए जाने वाले कामों में बड़े पैमाने पर बंदरबांट के सुबूत ईओडब्ल्यू को मिले थे। बिना टेंडर बुलाए लाखों के प्रिंटिंग के काम मनमाने दामो पर निजी प्रिंटरों को दिए जा रहे थे।
कुछ मामले तो ऐसे भी सामने आए थे जिनमें गवर्मेट प्रेस में आवक हुए बिना बिल पास हो गए, इसमें भी देवदत्त की भूमिका संदिग्ध थी। लोकायुक्त पुलिस ने भी झाबुआ में निजी प्रिंटरों को लाभ पहुंचाने का मामला दर्ज किया था। इसकी जांच मे भोपाल,सीहोर,विदिशा,सागर सहित कई अन्य जिलों के प्रिंटरों को लाभ पहुंचाने की बात उजागर हुई थी।
No comments:
Post a Comment