Pages

click new

Wednesday, February 2, 2011

नशे में धुत्त आरक्षकों ने लगाई शिक्षक की धुनाई

नशेले को एस. पी. ने किया लाईन अटैच

प्रतिनिधि// सावित्री लोधी (अशोक नगर//टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 98262 85581

अशोक नगर। नशे में धुत्त दो पुलिस कर्मियों ने स्थानीय बस स्टेंड पर एक शिक्षक को अपनी मोटरसाईकिल से टक्कर मार दी। जब इस घटना की रिपोर्ट लिखाने शिक्षक थाने पहुंचा, तो वहां उक्त दोनों पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई लगा दी। नतीजे में शिक्षक को वहंा से भागना पडा। इसकी शिकायत एस.पी. को की गई। इस पर उन्होने दोनों पुलिसकर्मियों को लाईन हाजिर करने के आदेश दिए। शिक्षक राजीव सक्सेना गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व शाम को बस स्टैंड पर घूम रहा था। इस दौरान मोटरसाईकिल पर सवार प्रधान आरक्षक हरिचरण वास्त्री और आरक्षक देवेंद्र पाठक ने नशे की हालत में शिक्षक को टक्कर मार दी। जब शिक्षक राजीव इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा, तो दोनों पुलिसकर्मी भी वहां आ गए और उन्होने शिक्षक को थाना परिसर में ही जमकर मारा पीट। शिक्षक राजीव ने वहंा से भागकर अपनी जान बचाई और बाद में टी.आई. वीरेंद्र सिंह तोमर तथा अधीक्षक को इस घटना की जानकारी दी। टीआई श्री तोमर ने बताया कि एस.पी. दीपक वर्मा ने शिक्षक राजीव सक्सेना की शिकायत पर दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए हैं। यह आदेश गणतंत्र दिवस पर जारी किए गए।

No comments:

Post a Comment