Pages

click new

Thursday, March 17, 2011

चोर चोर मौसेरे भाई

ब्यूरो प्रमुख// राजेश रजक (सागर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 94065 56846
toc news internet chainal

सागर। जिले में पुलिस बल की मौजूदगी के बाद भी आए दिन हो रही चोरियों पर लगाम नहीं लग पा रही है; चोरियों की बढ़ती वारदातों से नगरवासियों में आक्रोश है। पुलिस का लापरवाह रवैया उनकी नाराजगी को और बढ़ा रहा रहा है। कुछ समय पहले पुलिस प्रशासन ने आलाअधिकारियों ने फरमान निकाला था कि रात्रि गश्त में पुलिसकर्मियों की मानिटरिंग करने के लिए थाना प्रभारी या फिर सीएसपी मौजूद रहेंगे। लेकिन अभी के हालत देखते हुए नजर आता है,पुलिस कर्मियों पर नजर रखने के लिए कोई अधिकारी मौजूद ही नहीं है; इसी कारण पुलिस कर्मी अपनी मनमर्जी से काम कर रहे है। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों हुई चोरियों के मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी व माल बरामद नहीं हो सका है। इसके बाद भी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। पुलिस की रात्रि गश्त में तैनात पुलिसकर्मियों पर नजर रखने की आलाअधिकारी जहमत नहीं उठा रहे है। और घर पर आराम फरमाते हैं।
जीवन से पहले मृत्यु
करीब एक साल का बच्चा जीवन और मौत से खेल रहा है उसके दोनों वाल्व हृदय के खराब है। हृदय में सुराख है उसके ईलाज के लिए करीब 6 लाख रूपये का खर्चा आयेगा मेरी आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नही, कि उसका इलाज कराया जा सके हालांकि उस बच्चें का ईलाज कराने के लिए जन-जन से सहयोग मांगा जा रहा है इसी तारतम्य में जन सेवा ने समिति के सदस्यों ने मुख्य मार्गो की राशि एकत्र की जा चुकी है। और उसके परिजन ईलाज के लिए जन-जन से सहयोग मांग रहे है। मधुकरशाह वार्ड निवासी प्रभात मिश्रा के एक वर्षीय पुत्र पल मिश्रा जीवन मृत्यु से जूझ रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर उसके पिता प्रभात ने बताया कि मेरे पुत्र की जांच दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल से करायी थी जहां जांच के दौरान पाया गया कि उसके दोनों वाल्व खराब है। अभी तक करीब 45 हजार रूपये की राशि एकत्र की जा चुकी है। 51 हजार की राशि एकत्र होने पर उसके परिजनों को सौंप दी जायेंगी। राशि एकत्र करने में शिवम साहू, प्रदीप दुबे, अंकित नामदेव, वालकृष्ण प.पा नीतेश पन्या, सोनल सोनी आदि सहयोग कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment