Pages

click new

Thursday, March 17, 2011

गांव-गांव बिक रही शराब

भोपाल, प्रदेश में शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ बुधवार को विधानसभा में विपक्षी दल कांग्रेस और सत्ताधारी दल भाजपा की महिला विधायकों ने जोर-शोर से मामला उठाया। गांव-गांव बिक रही शराब: कांग्रेस की सुलोचना रावत ने कहा कि गांव गांव हाथ ठेले से शराब ले जाई जाती है, झोंपडिय़ों में सुबह आठ से देर रात तक शराब बिक रही है। इस वजह से मारपीट, ज्यादती, लूट और हत्या जैसे अपराध हो रहे हैं। भाजपा की नीना वर्मा ने ट्रकों से शराब की तस्करी के मामले बार-बार उठाए जाने पर भी कार्रवाई नहीं होने का मामला उठाया। वाणिज्यिक कर मंत्री राघवजी ने कहा कि अवैध कारोबार पर कार्रवाई की जाती है, जिन इलाकों के बारे में सदस्यों ने बताया है, वहां और सख्ती की जाएगी।

सुबह से खुल जाती हैं दुकानें प्रश्रकाल में कांग्रेस सदस्य सुलोचना रावत ने अलीराजपुर जिले में सुबह 8 बजे से शराब दुकानें खुल जाती हैं। न्यूनतम मूल्य सरकार ने तय किया है लेकिन अधिकतम मूल्य तय नहीं होने से ठेकेदार मनमाने दाम पर शराब बेचते हैं। वाणिज्यिक कर मंत्री ने कहा कि नियम सुबह 10 से रात 11 बजे तक का है, विधायक इसके उल्लंघन की जानकारी दें, उन इलाकों में चौकसी बढ़ा दी जाएगी। न्यूनतम और अधिकतम मूल्य तय है, इसी के बीच के दामों पर शराब बेचे जा सकती है। ट्रक मालिक पर दर्ज हो प्रकरण: भाजपा विधायक नीना विक्रम वर्मा ने धार जिले में शराब की तस्करी का मामला उठाया। मंत्री ने बताया कि तीन फरवरी को एक ट्रक पलट गया था, शराब सड़क पर बिखर गई। ट्रक को जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया। पांच फरवरी एक और ट्रक पकड़ा गया जिसमें 700 पेटी शराब थी, जो हरियाणा में बेचने के लिए बनी थी। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। आबकारी अधिकारी हटाकर जांच हो:पुलिस तहकीकात के लिए गुजरात भी गई।
ट्रक का नंबर 5924 है,जो गुजरात में मारूति मोटर्स ट्रांसपोर्ट कंपनी के जामनगर के नाम पर है। इसके मालिकों का पता किया जा रहा है। कांग्रेस विधायक राजवर्धन सिंह ने कहा कि ड्रायवर के बजाय ट्रक और फैक्ट्री मालिक पर प्रकरण दर्ज किया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात में शराब भेजने की तस्करी का एक गठजोड़ काम कर रहा है। थाने से लेकर आबकारी अफसरों तक की महीने की मिलीभगत है, इसलिए उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। नीना वर्मा ने जिला आबकारी अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को हटाकर जांच की मांग की।

No comments:

Post a Comment