Pages

click new

Wednesday, March 2, 2011

गांव में बिजली न रहने से परीक्षार्थी परेशान

क्राइम रिपोर्टर // असलम खान (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100

शहडोल । कनिष्ठ अभियंता क्षेत्र छतवई से करीब बीस गांव में बिजली व्यवस्था बंद है इन बीस गांव में बिजली की आपूर्ति न होने से खेतों की सिंचाई तथा छात्रों की परीक्षा शुरू हो चुका है और इस समय बिजली की ज्यादा जरूरत महसूस किया जाता है। किन्तु विभाग कई शिकायतों के बाद भी चुप्पी साधे बैठा है। वही शासन के दिशा-निर्देश के हिसाब से गांव में 16 घंटे बिजली मिलनी चाहिए किन्तु चार घंटे भी बिजली मुश्किल से दिया जा रहा है। बड़वाही, बकेली, चौरी, भौतरा, ओदरी, धौरई, के आसपास के छात्र परीक्षा की तैयारी बिजली न मिलने के कारण नही कर पा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment