Pages

click new

Friday, March 18, 2011

चीतल का शिकार करने वाले घूम रहे आजाद तीन मोबाईल जब्त शिकारी फरार कुछ तो दाल में काला है

रिर्पोटर // अन्जुम खान (सिंरोज // ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से सम्पर्क : 80851 81181
toc news internet chainal

सिंरोज. विगत दिनो वन परिक्षेत्र सिरोंज द्वारा चीतल का शिकार कर रहे शिकारीयों के पास से मांस सहित एक मोटरसाईकल एवं तीन मोबाईल फोन जब्त किये गये थे । इस पूरे घटनाक्रम में वन परिक्षेत्र सिरोंज के अधिकारी एवं वन रक्षक संदेह के घेरे मे आ रहे हैं जिसका मुख्य कारण इससे स्पष्ट होता है कि जो तीन मोबाईल फोन वन कर्मचारीयो ने जब्त किए हैं वह किससे बरामद हुए जबकि अधिकारीयों का कहना है कि मौके से पांच शिकारी फरार हो गए । बारह घंटे तक एक शिकारी वनअधिकारीयो की हिरासत में रहने के बाद कैसे फरार हो गया यह अधिकारीयो की मिलीभगत थी या लापरवाही ? वन विभाग ने मौके पर शिकार में उपयोग औजार एवं बंदूक भी जप्त करी परन्तु चीतल के शिकारी सहजता से कैसे फरार हो गए ? प्राप्त जानकारी के अनुसार दो शिकारी भोपाल के एक ग्राम रूसिया एवं बाकी के शिकारी सिरोंज के थे । वन विभाग के सूत्रों के अनुसार भारतीय वन अधिनियम 1972 की धारा 9-44 एवं 51 कि अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है । ''कुछ तो दाल में काला है ।'' मोबाईलों का जब्त होना शिकार का मांस जब्त होना और चीतल के शिकारीयों का भाग जाना यह वो प्रश्न है जो वन परिक्षेत्र के अधिकारीयों को शंका के घेरे में ला रहे है । आरिफ पुत्र दिलावर खां निवासी ग्राम रूसिया ने जिन शिकारीयों के नाम पते बताए है आखिर क्या कारण है के उनके नाम पते नहीं बताए गए है ।
इनका कहना है - वन विभाग सिरोंज के रेंजर जे.पी. जाटव का कहना है की शिकार में उपयोग बन्दूक जप्त नहीं हूई है क्योंकि आरोपी फरार हो गये थे परन्तु उक्त बंदूक का लायसेंस निरस्त किये जाने वावत् सम्बंधीत अधिकारीयों को सूचित कर दिया है ।

No comments:

Post a Comment