Pages

click new

Friday, March 18, 2011

प्रभारी बीएमओ का स्थनांतरण की खबर से स्थानीय लोगों में आक्रोश

क्राइम रिपोर्टर // वसीम बारी (रामानुजगंज // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9575248127
toc news internet chainal

रामानुजगंज। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामानुजगंज के प्रभारी बीएमओ डा.अजय तिर्की के स्थानांतरण की खबर से स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए स्थानांतरण आदेश को निरस्त करने की मांग की है। लंबे समय से यहां पदस्थ डा.अजय तिर्की ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराकर स्थानीय लोगों में अपनी खास जगह बना ली है। यहां के 30 बिस्तर वाले अस्पताल में विकासखण्ड के रामचन्द्रपुर व सनावल जैसे दूरस्थ क्षेत्रों के साथ ही झारखण्ड के भी रोगी आते हैं। हालांकि चिकित्सालय में एक नियमित चिकित्सक के अतिरिक्त दो संविदा चिकित्सक भी कार्यरत हैं, लेकिन डा.अजय तिर्की की बात ही कुछ और है। लोगों का मानना है कि यहां से उनको हटते ही चिकित्सालय की ब्यवस्था चरमरा जाएगी। लोगों ने ग्रामीण विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम से डा.अजय तिर्की का स्थानांतरण निरस्त कराने की मांग की है, ताकि उन्हे स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती रहे।

No comments:

Post a Comment