Pages

click new

Friday, March 18, 2011

गुजरात नमकीन में नहीं हैं क्वालिटी

क्राइम रिपोर्टर // असलम खान (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
toc news internet chainal

शहडोल । संभाग के कोने-कोने में बिक रहा पसंद नमकीन, नगर मे ही तैयार हो रहा है, नमकीन के पैकेट में मेनूफैक्चरिंग डेट, बैच नंबर आदि कही नही दिख रहा जिसका मतलब है। इतना लंबा कारोबार करने के बाद भी गुजरात नमकीन के नाम से चलने वाली नगर में यह संस्थान शासन से भी चोरी करता है। वहीं कुछ लोगो द्वारा बताया जाता है कि उचित मूल्य के दुकान से गेहूं खरीदी कर नमकीन बनाया जाता है और जिस तेल का उपयोग किया जाता है वह तेल धान की भूसी जो गुजरात नमकीन के बगल में आयल मील है वहीं तेल का उपयोग नमकीन बनाने के काम में आता है। इस तरह का नमकीन का उत्पादन आज कई वर्षो से हो रहा है किन्तु खाद्य विभाग द्वारा इस पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जिसके कारण इन मिलावटी नमकीन बनाने वाले लोगों पर प्रशासन का कोई डर नहीं है। वहीं गरीबों का गेहूं जो किसी गरीब के यहां रोटी बनाने के काम मे आता उस गेंहूं से आज नगर के व्यवसायिक लोग मुनाफा कमाने मे लगे हैं। इस बात की पूरी जानकारी जांंच के आधार पर हो सकती है वहीं इस संस्था के द्वारा बनाया गया नमकीन की क्वालिटी से लेकर एक्सीपायरी डेट तक की अगर छानबीन हो तो मामला चौकाने वाला सामने आयेगा। इन सभी मुद्दों पर जब दुकान के संचालक से मो. नं. 9424701880 पर बात किया गया तो उनके द्वारा कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया और कहा गया कि जो आपको छापना हो छाप दो जिसको शिकायत करना हो कर दो मैं किसी से नहीं डरता। खाद्य निरीक्षक धर्मेन्द्र जैन से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा इस मामले की जांच पहले भी कि या गया था और सुधार लाने के लिए कहा था अब अगर ऐसा है तो कार्यवाही की जायेगी।

No comments:

Post a Comment