Pages

click new

Thursday, March 17, 2011

प्रेमी प्रेमिका ने मिलकर की थी, पति की हत्या

ब्यूरो प्रमुख// राजेश रजक (सागर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 94065 56846
toc news internet chainal

सागर। 8 फरवरी को जैसी नगर थानाक्षेत्र के ग्राम बड़ेरा मौजा स्थित जंगल के कुएं में मिले एक अज्ञात शव पुरूष के धड़ के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। संबंधित पुरूष को उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने उसकी हत्या कर हाथ पैर काटकर बरमान में डाल दिये थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाश की शिनाख्त ग्राम चकेरी निवासी नारायण पटेल उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई जिसकी शिनाख्त उसकी पन्द्रह वर्षीय उसकी लड़की वर्षा ने उसके जांघिया से की। पुलिस ने बताया कि नारायण का विवाह मोतीनगर थानाक्षेत्र के ग्राम सोमला निवासी नीरज बाई पटेल से 17 वर्ष पहले हुआ था। नारायण कम पढ़ा लिखा और ठिगने कद का था। उसके पांच बच्चे हैं। नारायण शराब पीने का आदी था। जिससे उसका दाम्पत्य जीवन अच्छा नहीं चल रहा था। इसी दौरान नीरज बाई और गांव के ही सीताराम पटेल के बीच प्रेम संबंध हो गए। गांव में इस बात की चर्चा होने लगी और नारायण को शक हो गया जिस पर नीरज और नारायण के बीच गाली गलौच और मारपीट होती रहती थी।
हाथ पैर नर्मदा में, धड़ कुएं में
पति नारायण से तंग आकर प्रेमी सीताराम के साथ मिलकर नारायण पटेल को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई योजनानुसार सीताराम ने 5 फरवरी को खेत में स्थित घर पर नारायण पटेल की कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर हत्या कर दी और कन्धे से दोनों हाथ तथा जांघों से दोनों पैर कुल्हाड़ी से काट कर अंगों को बैग में भर लिया और हिन्नौद ग्राम के लाल सिंह ठाकुर की जीप क्रमांक एम पी-3822 को 1600 रूपए किराए से करके नीरज बाई और बच्चों सहित बरमान के सतधारा में बैग फेंक दिया। बरमान में नर्मदा स्नान किया और महाराजपुर के पास 65 योगनी देवी के दर्शन उसी दिन सीताराम ने छिपाए हुए धड़ को कुएं में फेंक दिया।
गुमराह किया पुलिस को
नारायण के काफी दिन घर से गायब रहने पर जब गांववालों ने और परिजनों ने नीरज बाई से पूछा तो उसने कहा वह आगासौद में टे्रक्टर-ट्राली लेकर काम करने गया है। इसी बीच नारायण के बड़े भाई हरीराम की कथा के दौरान जब परिजनों ने नारायण को बुलाने को कहा तो उसकी पत्नी ने फोन न लगने का बहाना बना लिया। जबकि टे्रक्टर चना टौरिया स्थित सिंघई क्रेशर मशीन पर 7 हजार रूपए महीना पर लगा हुआ था। 26 फरवरी को नीरज और सीताराम ने टे्रक्टर को सागर स्थित सब्जी मंडी में लावारिस खड़ा कर कोतवाली मे फोन कर दिया कि टे्रक्टर वहां खड़ा है और नारायण का कोई पता नहीं है।
पुलिस ने सीताराम की निशानदेही पर नारायण का मोबाईल, कपड़ा, फोन, और हत्या के प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। साथ ही जीप चालक को गिरफ्तार कर लिया। जांच में जैसीनगर थाना प्रभारी आर.सी.दांगी, एन.एस.परिहार घनश्याम शर्मा, के.के.कटारे, कृष्ण कुमार यादव, महेन्द्र सोनी व मुन्ना लाल दुबे, का सराहनीय सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment