Pages

click new

Wednesday, March 2, 2011

रोड डिवाइडर पर फुटपाती दुकानदारों का कब्जा

ब्यूरो प्रमुख // डा.मकबूल खान (छतरपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरों प्रमुख से सम्पर्क : 99260 03805
toc news internet channel

छतरपुर। घुवारा। जिला मुख्यालय की सड़कों को भी मात देने वाली घुवारा कस्बे की बेहतरीन रोड़ो के मध्य बने रोड डिवाइडर पर इन दिनों सब्जी, फल, मनिहारी तथा चश्मा आदि की दुकानें लगती हैं। नगर पंचायत की उपेक्षा से इन रोड डिवाइडर पर फुटपाती दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है। जिसके चलते जहां इन सड़कों की खूबसूरती जाया हो रही है तो दूसरी ओर इन दुकानों के कारण आए दिन दुर्घटनाऐं भी हो रही है।
डिवाइडर पर लगी दुकानों से ग्राहक सड़क पर खड़े होकर सामान खरीदते है ऐसे में वे निकलने वाले वाहनों की चपेट में आसानी से आ जाते है। घुवारा से चार मुख्य मार्ग निकलते है जबलपुर, सागर, टीकमगढ़ एवं छतरपुर इस कारण यहां की सड़कों पर रोजाना करीब डेढ़ सौ भारी वाहनों की आवाजाही होती है। ऐसे में डिवाइडर पर लगी ये दुकानें यातायात व्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित करती हैं। यह विडम्बना ही कही जायेगी कि जहां पूरे जिले में घुवारा कस्बे की बेहतरीन सड़कों की मिशाल पेश की जाती हो वहीं नगर पंचायत इन सड़कों की हिफाजत व रख-रखाव भी नहीं कर सकती। कुछ पाने के लिए कुछ खोना भी पड़ता है, चूंकि नए बस स्टेण्ड का निर्माण कार्य चल रहा है। इस कारण टपरे हटा दिए गए जिससे दुकानदारों ने डिवाइडर पर दुकाने लगा ली है। निर्माण पूरा होते ही दुकानें हटा दी जायेगी।
-एच.एस. रिछारिया (सीएमओ नगर पंचायत घुवारा)

No comments:

Post a Comment