Pages

click new

Sunday, April 17, 2011

गरीबों के आवास की आड़ में भूमाफिया की सरपरस्ती

जबलपुर// पीआईसी
toc news internet chainal
जबलपुर संभागायुक्त प्रभात पाराशर ने गरीबों को आवास सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के संबंध में एक बैठक बुलाई और उसमें संस्कारधानी के एक भूमाफिया की ऊंची इमारत को सभी वैधानिक मंजूरियां देने के निर्देश जारी किए हैं.

सूत्रों के मुताबिक अहमदाबाद के एक बिल्डर के माध्यम से मध्यप्रदेश के एक बड़े सत्ताधीश ने कमिश्नर प्रभात पाराशर को निर्देश दिए थे कि अखबार के मालिक और बिल्डर की विशाल इमारत को हाईराईज भवनों संबंधी सभी मंजूरियां प्रदान की जाएं. आनन फानन बुलाई गई इस बैठक में जबलपुर कलेक्टर गुलशन बामरा और नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के उप संचालक आर.के.पांडे भी उपस्थित थे. इस बैठक में बताते हैं कमिश्नर ने श्री पांडे को निर्देश दिए हैं कि चाहे जो रास्ता आप निकालें इस बिल्डर की इमारत को सभी मंजूरियां दी जानी हैं.

यह बैठक गरीब लोगों को आवास सुविधाएं उपलब्ध कराने के नाम पर बुलाई गई थी. सभी अधिकारी भी इसी संबंध में तैयारियां करके पहुंचे थे लेकिन कमिश्नर ने उन्हें सिर्फ एक ही काम पूरा करने के निर्देश दिए वह भी भूमाफिया की भवन को मंजूरी देने के संबंध में था. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले इसी भूमाफिया के खिलाफ एक आंदोलन भी हुआ था

No comments:

Post a Comment