Pages

click new

Saturday, April 23, 2011

अटल बाल आरोग्य शिविर बनी महज औपचारिकता

क्राइम रिपोर्टर // असलम खान (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100

toc news internet channal


शहडोल । जिला चिकित्सालय में अटल बाल आरोग्य पोषण मिशन का स्वास्थ्य शिविर महज एक औपचारिकता बनकर रह गयी है। बताया जाता है कि 10.30 बजे पहुंचे नौनिहालों को 1 बजे तक जांच नहीं हो पायी, और शाम तक अव्यवस्था शिविर में दूर नही हो पायी। वहीं लगे टैन्ट के नीचे टैेन्ट तपने से नौनिहालों का गर्मी में बुरा हाल रहा। लगभग इस शिविर में 600 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण का लक्ष्य रखा गया था जिसमें 250 से 300 के बीच ही नौनिहालों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वहीं देखा गया कि बहुत सारी माताएं अव्यवस्था को देख कर शिविर से बिना स्वास्थ्य जांच कराए ही लौटकर चली आई। एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी विभाग से यह शिविर जिला चिकित्सालय की मदद से लगाया गया था किन्तु संबंधित अधिकारी नेताओं की तरह मात्र भाषणबाजी करने में ही जुटे रहें। प्रचार-प्रसार की कमी नौनिहालों को लेकर आई माताओं ने बताया कि इस शिविर के एक दिन पहले ही जानकारी दी गयी, वहीं कुछ महिलाओं ने यह भी कहा कि हमें सुबह ही आसपास के लोगों ने जानकारी दी वहीं बहुत लोगों को इस शिविर की कोई जानकारी न होने के कारण उन्हे यहां तक लाने में कार्यकर्ताओं को कोई रूचि नही दिखाई दी। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाहीं के चलते जिले में कुपोषित बच्चों की संख्या में वृद्धि हो रही है। जबकि मध्यप्रदेश शासन के द्वारा कुपोषित बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक कई योजना संचालित किया गया है। किन्तु लापरवाही के चलते और इस कार्य में जुड़े लोगों का कुपोषण के प्रति रूचि न रखने के चलते कुपोषित बच्चों की संख्या बढ़ रही है।

No comments:

Post a Comment