Pages

click new

Monday, May 2, 2011

खूंखार आतंकवादी लादेन पाकिस्तान में मारा गया, बराक ओबामा ने की घोषणा


Osama bin Laden is dead, Obama says
वॉशिंगटन। आतंकी संगठन अल कायदा के चीफ ओसामा बिन लादेन को मार गिराया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अमेरिका पर 9/11 हमले के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को इस्लामाबाद में एक कंपाउंड में मारा गया। इस ऑपरेशन में कोई अमेरिकी सैनिक घायल नहीं हुआ।
अमेरिका के मुताबिक लादेन के शव को बरामद कर लिया गया है। अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने अपने भाषण में लादेन के मारे जाने की पुष्टि की। ओबामा ने अपने भाषण में कहा कि लादेन पाकिस्तान में मारा गया।
ओबामा बिन लादेन के पाकिस्तान के इस्लामाबाद में छिपे होने की पुख्ता खबर अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसियों को हफ्ते भर पहले ही मिल गई थी। सूत्रों के मुताबिक पाक की इंटेलिजेंस एजेंसी के साथ एक साझा अभियान में रविवार रात इस्लामाबाद में उस घर में ऑपरेशन शुरू किया गया, जहां लादेन छिपा हुआ था। गोलीबारी के बाद लादेन को मार गिराया गया। इस अभियान के बारे में ओबामा ने बताया कि ऑपरेशन में शामिल सभी अमेरिकी सैनिक सुरक्षित हैं।
उधर , जैसे ही अमेरिका में लादेन के मारे जाने की खबर फैली , लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोग बड़ी तालाद में बाइट हाउस के बाहर जमा हो गए।
गौरतलब है कि वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर 9/11 को हुए हमले के बाद अमेरिका ओसामा बिन लादेन के पीछे पड़ा हुआ था। तत्कालीन राष्ट्रपति बुश ने ओसामा को मार गिराने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगाया , लेकिन वह ओसामा का पता लगाने तक में नाकाम रहे थे। अब करीब 10 साल बाद अमेरिका को इस मोस्ट वॉन्टेड आतंकी को मार गिराने में कामयाबी मिली है।

No comments:

Post a Comment