Pages

click new

Sunday, May 8, 2011

अरुण शहलोत का माल टूटा, रवींद्र जैन का इस्तीफा

भोपाल से एक बड़ी खबर आ रही है. राज एक्सप्रेस अखबार के मालिक अरुण शहलोत, जो बड़े बिल्डर माने जाते हैं, के एक करोड़ों के एक शापिंग माल को राज्य सरकार ने डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया. यह प्रकरण कई दिनों से भोपाल की मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. माना जा रहा है कि राज एक्सप्रेस के सरकार विरोधी तेवर के कारण अरुण शहलोत को ये सब झेलना पड़ा है. राज एक्सप्रेस के संपादक पद से रवींद्र जैन के इस्तीफा देने की सूचना है.

बताया जा रहा है कि रवींद्र जैन को राज एक्सप्रेस से हटाने को मध्य प्रदेश सरकार ने नाक का सवाल बना लिया था, इसी कारण रवींद्र जैन खुद संपादक पद से जा रहे हैं. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि रवींद्र जैन समेत उनके कई लोगों की तमाम तरह की कोशिशों के बाद भी उनके मालिक अरुण शहलोत के करोड़ों के माल को टूटने से नहीं बचाया जा सका, इस कारण रवींद्र जैन को पद त्यागना पड़ रहा है।

भोपाल 7 मई 2011। मिनाल रेसीडेंसी के मॉल को कई बार बारूद लगा कर उड़ाने के बाद

मिनाल का मॉल को विस्फोट के बाद
फिर आज 4.30 बजे धराशाई

मिनाल का मॉल 6 मई 2011

No comments:

Post a Comment