Pages

click new

Thursday, May 26, 2011

बेरोजगारों से धोखाधड़ी करने वाला जालसाज ब्रम्हानंद उर्फ परमानंद उर्फ देवानन्द गिरफ्तार

जिला प्रतिनिधि // डी. जी. चौरे ( बालाघाट // टाइम्स ऑफ क्राइम )
जिला प्रतिनिधि से सम्पर्क 93023 02479
toc news internet chainal

बालाघाट। बेरोजगारी को नौकरी दिलाने का झॉसा देकर उनके साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने ब्रम्हानंद उर्फ परमानंद उर्फ देवानंद को गिरफ्तार कर लिया जिसे न्यायिक हिरासत में रिमांड पर उपजेल भिजवा दिया गया है। भंडारा जिले के लाखनी निवासी इस व्यक्ति ने नगर के चित्रगुप्त नगर में स्टार ग्रुप ऑफ कम्पनी के नाम पर अपना ऑफीस खोलकर रखा था और प्रचार माध्यमों से गलत मोबाईल नंबर और अपना नाम परिवर्तन करके जिले के बेरोजगारों को आकर्षक वेतन दिलाने के नाम पर झांसा देकर उनसे पंजीयन के तीन सौ रूपये लेकर उनसे वाशिंग पावडर का सर्वे करवाता था। दो दर्जन बेरोजगारों को काम पर रखा और सर्वे के तहत लिये गये कार्य एवं वाशिंग पावडर बेचने के एवज में 160 रूपये प्रतिमाह की दर से वेतन दिया। जिसकी शिकायत की गई थी। नगर निरीक्षक धीरज बब्बर ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच की और उक्त ऑफीस में छापामार कर देवानन्द उर्फ ब्रम्हानंद उर्फ परमानंद को हिरासत में लेकर पूछाताछ की जांच उपरांत उसके विरूद्ध धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

No comments:

Post a Comment