Pages

click new

Thursday, May 26, 2011

प्रेमिका के सामने फांसी पर झूला प्रेमी

बैतूल // रामकिशोर पंवार
प्रतिनिधि से सम्पर्क : 74895 92660
toc news internet chainal

बैतूल। प्यार अंधा होता है यह बात उस समय सच साबित हो गई जब शहर से पांच किमी दूर कोसमी औद्योगिक क्षेत्र में कॉलेज के एक छात्र ने अपनी सहपाठी छात्रा के सामने ही फांसी लगाकर जान दे दी। इस छात्र के पेड़ से लटकते शव के साथ यह छात्रा तकरीबन दो घंटे तक सुनसान पहाड़ी पर अकेले बैठे रही। बाद में सूचना पर मृतक छात्र का भाई पहुंचा और पुलिस को सूचना मिलने के करीब तीन घंटे बाद पहुंची।
मृतक पुर्नवास क्षेत्र का बंगाली समाज का छात्र था। मृतक की प्रेमिका छात्रा और और छात्र के पिता मदन मंडल ने इस आत्महत्या का पूरा दोष मृतक के सर पर मढ़ दिया हैं। परिजनो के अनुसार मृतक छात्र तुनकमिजाज था और इसी तुनकमिजाजी में उसने जान दे दी। छात्रा के अनुसार कॉलेज से छात्र उसे सुबह के समय जबरन प्रेक्टिकल से उठाकर ले गया और बाइक से लेकर उसे कोसमी क्षेत्र में ले आया। जहां पर महेश और उसके मध्य प्रेक्टिकल की कापी फाडऩे और फोन अटैंड न करने को लेकर बहस हुई और इसी बहस में पहाड़ी पर चढक़र महेश नीम के पेड़ से फंदा डालकर झूल गया। जब तक वह पहाड़ी पर चढक़र महेश को रोकती वह मर चुका था। उसके बाद उसने साथी छात्रों और महेश के भाई राकेश को मोबाइल पर घटना की जानकारी दी।
वैसे छात्रा तो यह बता रही है कि महेश उसका दोस्त था और साथ में वीवीएम कॉलेज से बीसीए कर था, लेकिन जो परिस्थितियां सामने आ रही है, उसके अनुसार पुलिस का यह मानना है कि यह महज दोस्ती का मामला नहीं है बल्कि प्रेम प्रकरण से जुड़ा मामला है। पूरे मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी एसआई पहाड़े के अनुसार लडक़ी सहित लडक़े के परिजनों के बयान लिए गए हैं। इसमें मृतक के पिता ने लिखकर दिया है कि उनका लडक़ा जिद्दी स्वभाव का तुनकमिजाज था इसलिए उन्हें किसी तरह की कोई आशंका नहीं है। जांच अधिकारी के अनुसार छात्रा शाहपुर की रहने वाली है और सदर क्षेत्र में रहकर पढ़ाई कर रही है।
प्रेम प्रकरणों में जान देने के मामले पहले भी हो चुके हैं। एक मामला तीन माह पहले मानस नगर में हुआ था। जहां पर बाहर से पढऩे आई छात्रा को चाकू से लहुलुहान करने के बाद उसके प्रेमी ने भी जान दे दी थी। दोनों ही मामलों में यह समानता है कि दोनों ही लड़कियां छात्राएं है और बाहर से पढऩे आई हैं। दोनो ही मामलों में युवकों की मौत हुई है।

No comments:

Post a Comment