Pages

click new

Friday, May 20, 2011

साली की नजर जूतों पर ही क्यों होती है.....

अटपटे सवाल चटपटे जवाब

1. सालियों को जूते चुराने के बाद नोट मिलते है, इसलिए साली की नजर जूतों पर ही होती है।
गगन राजोरिया, टीकमगढ़
2. जीजी जी शादी के बाद किसी और से चक्कर चलाया तो, इसी जूतों से पिटोंगे। यही बताना चाहती है।
राघवेन्द्र जैन, मैहर
3. अरे भाई मंडप में जीजा जी के जूते जो चुराने है, नजर तो रखना ही पड़ेगा।
किरण सक्सेना, रायसेन
4. जूतों पर नजर रख साली यह भी चैक करती है, कि जूते नये है या पुराने।
अरविन्द सोनी, ग्वालियर
5. साली जूते पर नजर रख पहले जूते चुराती है, फिर अपनी दीदी को यह बताती है कि देखो दीदी यदि जीजाजी बेवफा निकले तो यही जूता सिर पर बजाना।
देवेश घोष, आष्टा
6. जूते चुरा कर जीजी को यह सीख देती है, कि या तो जूता लेने के लिए रूपये दे दो नहीं तो बिना जूतों के ही जाना पड़ेगा।
रवि पुरोहित, बुरहानपुर
7. जूता यदि किसी ओर ने उठा लिया तो, साली साहिबा जीजा जी से रूपये कैसे वसूलेगी। इसलिए नजर रखती है।
अशोक विश्वकर्मा, उज्जैन
8. सीधी सी बात है, जीजा जी के जूते जो चुराने है, बार-बार यह मौका साली को मिलने से रहा।
अक्षय पाण्डेय, रीवा
9. शादी के दिन ही तो जूता लेने के लिए जीजा साली की डिमांड पूरी करते है, इसलिए नजर जूतों पर ही होती है।
राहुल गुप्ता, विदिशा
10. अपने जीजा जी को जूते के लिए परेशान करने के लिए जूतों पर नजर रखती है।
अमर तिवारी, सतना
11.शादी के बाद यदि दीदी को परेशान किया तो इसी जूतों से पिटाई भी होगी।
सुभाष अग्रिहोत्री
12. जूते पर नजर रखने के बाद जूते चुराकर अपने जीजा को यह बताना चाहती है, कि हम भी किसी से कम नहीं है।
लोकेश पराशर, रतलाम
13.जीजा जी पहली बार जूते पर हजारों रुपये खर्च करते है, इसलिए जूतों पर नजर रखती है।
शांतनु मिश्रा, सीधी

No comments:

Post a Comment