Pages

click new

Thursday, May 26, 2011

महिला प्रधान आरक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

बैतूल // रामकिशोर पंवार
प्रतिनिधि से सम्पर्क : 74895 92660
toc news internet chainal

भास्कर से पंगा लेना पड़ा मंहगा
बैतूल। पैसे खाने के मामले में बदनाम हो चुकी बैतूल पुलिस में पुरूषो के रिश्वतखोर होने के अकसर प्रमाण मिलते रहते थे लेकिन अब तो महिलाए प्रधान आरक्षक भी दो कदम आगे निकल गई हैं। बैतूल कोतवाली थाना की महिला डेस्क में पदस्थ प्रधान आरक्षक को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्रधान आरक्षक पति और पत्नी के विवाद में पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज न करने के लिए रिश्वत ले रही थी। छिंदवाड़ा निवासी भास्कर पिता जेपी पंडोले का पत्नी से विवाद चल रहा था। इस संबंध में उनकी पत्नी ने बैतूल कोतवाली की महिला डेस्क में शिकायत की थी।
बाद में दोनों ने आपस में बैठकर सुलह कर ली तथा साथ में रहने लगे। इसके बाद भी बैतूल महिला डेस्क की प्रभारी उषा वर्मा ने भास्कर पंडोले को झुठा प्रकरण दर्ज करने की धमकी दी। उषा ने पंडोले को कहा कि हर व्यक्ति के हिसाब से 5-5 हजार रूपए दिए जाए, नहीं तो वे सभी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर देंगी। इस पर बीते कल उषा वर्मा को रिश्वत की 15 हजार रूपए की पहली किश्त देना तय हुआ। पंडोले ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की। बीते बुधवार देर शाम लोकायुक्त पुलिस बैतूल पहुंची। उषा ने भास्कर को पुलिस लाइन स्थित घर पर रिश्वत देने के लिए बुलाया। भास्कर ने जैसे ही रिश्वत दी वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
उषा ने रिश्वत के रूपए बिस्तर के नीचे छुपा दिए थे। पुलिस ने बिस्तर के नीचे से 500 के 30 नोट बरामद कर लिए। बैतूल पुलिस की महिला आरक्षक के रिश्वत लेते पकड़ाते ही पूरे जिले में हडकम्प मच गई। बताया जाता हैं कि उक्त रूपए की मांग महिला प्रधान आरक्षक ने अपने किसी वरिष्ठ अधिकारी के संरक्षण में मांगी थी। हालाकि लोकायुक्त पुलिस ने सिर्फ उषा वर्मा के खिलाफ ही प्रकरण दर्ज किया हैं।
जिस अधिकारी के नाम पर पैसा मांगा गया था उसे अभी फिलहाल जांच में शामिल नहीं किया गया हैं लेकिन संभवत: लोकायुक्त पुलिस ने बैतूल कोतवाली प्रभारी को भोपाल तलब करने का मन बना लिया हैं।

No comments:

Post a Comment