Pages

click new

Saturday, May 28, 2011

नगर की विद्युत व्यवस्था चरमराई

क्राइम रिपोर्टर // असलम खान (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
toc news internet chainal
शहडोल । शहडोल नगर में विद्युत व्यवस्था क ो लेकर विभाग द्वारा जो रणनीति बनाई जा रही है उससे आमजान परेशान है। समय पर न ही विद्युत बिल विद्युत बिल वितरित किए जा रहे है और न ही रीडिंग ली जाती है। जिससे अचानक आए भारी भरकम बिलों से उपभोक्ता अपने आप को ठगा सा महसूस करते है वहीं नगर के ही विभिन्न क्षेत्रो में अचानक ब्लैक आउट हो जाना आम बात हो गई है। उक्त समस्याओं की ओर विभाग का ध्यान न देना लोगों को उग्र करने का प्रयास करता है। बताया गया कि बिजली विभाग मेें नगर की विद्युत व्यवस्था को लेकर जो मापदंड बनाए गए है उसका पालन स्थानीय अमला नहीं कर रही है जिससे समस्याएँ पैदा हो रही है। हालांकि विभाग में कर्मचारियों की कमी है जिससे कई व्यवस्थएं ठेकेे पर संचालित हो रही है। आमजनों को समस्याए तब और बढ़ जाती है जब लोगों को समय पर विद्युत बिल नहीं मिलते और बाद में उन्हें अधिक देयक राशि भरनी पड़ती है । बताया गया कि बिल वितरण का काम ठेके पर है जो कि लापरवाही करता है ।
वही बिल के लिए विभाग कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। गर्मी के दिनों में विद्युत खपत बढ़ जाती है यह बात सभी जानते है लेकिन शायद विभाग को इससे सरोकार नहीं है , जिसके चलते वह पिछले माह नगर के कई क्षेत्रों में बिना रीडिंग के ही मनमाना बिल भेज रहे है ।बताया गया कि रीडिंग नहीं लेकर अगले माह विभाग द्वारा भारी भरकम बिल पकड़ा दिया जाता है। जिसे भरने में उपभेाक्ताओं को पसीने छूट जाते है। जबकिबिल बनवाने पर अंदाजा खपत का आंकलन कर बिल पकड़ा दिया गया है और उसे भरने के लिए उपभेाक्ताओं को मजबूर भी किया जाता है।

No comments:

Post a Comment