Pages

click new

Wednesday, May 25, 2011

वेदांत स्किल स्कूल का संचालन सराहनीय : कृष्णमूर्ति बांधी

बालको के सामुदायिक विकास कार्यों की सराहना की श्री बांधी ने

बालकोनगर। ‘‘वेदांत समूह और बालको प्रबंधन शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, पुनर्वास आदि क्षेत्रों में समाज के लाभ के लिए काम कर रहे हैं। युवा स्वावलंबन की दिशा में वेदांत स्किल स्कूल का संचालन सराहनीय है।’’ छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री कृष्णमूति बांधी ने आज ये बातें युवा स्वावलंबन के लिए बालको संचालित वेदांत स्किल स्कूल का अवलोकन कर व्यक्त किए। श्री बांधी बालको में अनुसूचित जाति के अधिकारियों-कर्मचारियों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से बालकोनगर पहुंचे थे।

श्री बांधी ने सामुदायिक विकास के क्षेत्र में बालको के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने वेदांत स्किल स्कूल के अंतर्गत औद्योगिक सिलाई एवं वेेल्डिंग प्रशिक्षण सुविधाओं का अवलोकन किया। श्री बांधी ने स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित युवाओं को तत्काल रोजगार उपलब्ध होना बेहतरीन पहल है। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी जानकारी में संभवत: वेदांत स्किल स्कूल छत्तीसगढ़ राज्य में एकमात्र प्रशिक्षण संस्थान है जहां से प्रशिक्षित युवाओं को तत्काल रोजगार उपलब्ध हो जाता है।

बालको के प्रशासनिक भवन में श्री बांधी एवं अन्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छों से किया गया। प्रशासनिक भवन में आयोजित बैठक में भारतीय जनता पाटी के जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र पांडेय, उपाध्यक्ष श्री गिरीश शर्मा, बालको के मानव संसाधन प्रमुख श्री अमित जोशी, प्रशासन महाप्रबंधक श्री मनोज कुमार एवं श्री के.एन. बर्नवाल, कंपनी संवाद महाप्रबंधक श्री बी.के. श्रीवास्तव, फिनिशिंग लाइन के मानव संसाधन प्रमुख श्री विश्वास सक्सेना मौजूद थे। सामुदायिक विकास विभाग के सह प्रबंधक श्री निशांत कुमार और सहायक प्रबंधक सुश्री कंचन नगेसिया ने बालको संचालित सामुदायिक विकास योजनाओं के अंतर्गत वेदांत कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र, ममता परियोजना, वाटरशेड एवं बाड़ी परियोजना, उत्कर्ष छात्रवृत्ति, वेदांत केंद्रीयकृत रसोईघर आदि की जानकारी दी।

श्री बांधी का सम्मान शॉल व श्रीफल से किया गया। कार्यक्रम में कोरबा के अनुविभागीय अधिकारी श्री रामजी साहू के अलावा सतनाम कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री जे.पी. पात्रे एवं अनेक बालको अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment