Pages

click new

Wednesday, June 8, 2011

नर्मदा तट पर उल्टी दस्त से वृद्ध की मौत

सिटी चीफ // आनंद कुमार नेमा (अन्नू भैया)
(नरसिंहपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94246 44958
नरसिंहपुर । प्रशासन, शासन बीमारियों स्वास्थ्य सुविधाओं के उपलब्ध कराने या गरीबी दूर कराने का कितना ही डिंडोरा पीूे परंतु कथनी और करनी कुछ और ही उजागर होती ही रहती है। क्षेत्र में जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है वहां उल्टी दस्त से किसी निराश्रित असहाय वृद्ध की मौत हो वह भी धार्मिक स्थल नर्मदा तट पर। गत २७ मई की रात नर्मदा तट पर एक वृद्ध की तड़पते-तड़पते मौत हो गई जिसका पोस्टमार्टम एवं पंचनामा कार्यवाही कार्य २८ मई की सुबह हुआ। वृद्ध की शिनाख्त इसके ही पुत्र ने २९ मई को धनीराम पिता डब्बूलाल विश्वकर्मा ७० वर्ष निवासी सिंहपुर बड़ा के रूप में की जो ५-६माह से उक्त स्थल पर भिक्षावृत्ति कर अपना उदरपोषण कर रहा था। विदित हो कि बरमान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जहां पर शासन ने २ डॉक्टरों की नियुक्ति की है पर क्षेत्रीय नागरिकों के अनुसार दोनों डॉक्टर कभी कभार ही स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित होते है। जिससे मरीज और उनके परिजन भटकते रहते है और उनको १६ किलोमीटर दूर स्थित करेली में अपना इलाज कराने जाना पड़ता है जिससे समय और धन की बर्बादी होती है।

No comments:

Post a Comment