Pages

click new

Thursday, June 23, 2011

हेल्दी बेबी प्रतियोगिता का आयोजन मेडीकेयर सेंटर प्रारंभ

प्रतिनिधि // ब्रज किशोर शर्मा (अनूपपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से सम्पर्क 88275 73260
toc news internet channel
अनूपपुर । अनूपपुर वेल्स्पन का मानना है कि किसी भी स्वस्थ समाज की परिकल्पना तभी साकार हो सकती है। जब उसका एक-एक व्यक्ति स्वस्थ्य और खुश हाल हो इस बात को ध्यान में रखकर विगत दिनों वेल्स्पन एनर्जी अनूपपुर लिमिटेड की ओर से कोतमा ब्लॉक के उमरदा और मझेटोलिया गांव में हेल्दी बेवी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
इस प्रतियोगता मे दोंनो ही गांवों में आंगन वाडी से जुडे एक सौ से ज्यादा बच्चों के स्वस्थ्य की जाचं की गई कोतमा के ब्लॉक मे डिकल आफिसर डॉ. बसंल शर्मा और अजय प्रजापति की देखरेख में शून्य से तीन वर्ष और तीन से पांच वर्ष दो समूहों में बाट कर बच्चों के पोषक आहार और टीका करण के साथ-साथ उनके पहनावे साफ-सफाई और बच्चें के स्वास्थ्य को लेकर माताओं की जागरूकता की समीक्षा की गई इस प्रक्रिया में कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए यह पाया गया कि दोनो गावों में स्वाभाविक विकास के अनुरूप बच्चों को पोषक तत्व नही मिल पा रहें उनके टीकाकरण में अनियमितता है। स्वच्छता और पहनावे में कुछ एक बच्चों कों छोडक़र ज्यादातर की स्थिति सामान्य से कमजोर पाई गई यह भी देखा गया कि माताओं में बच्चों स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता का अभाव है।
इस वेबी हेल्थ प्रतियोगिता के दौरान कुछ बच्चे तो कुपोषण के आखिरी चरण में पाए गए वेल्सपन ने इस पहले के साथ शिुश म्रत्यु दर कम करने की दिशा में कारगर कदम उठाया है। प्रतियोगिता के अंत में दोनो ही गांवो में दोनो समूहों कें चुने हुए बच्चों को प्रथम-द्वितीय व त्रतीय पुरस्कार दिए गए इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य बच्चों केा सांत्वना पुरस्कार दिए गए इस कार्यक्रम के आयोजन में वेल्स्पन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इसी तरह स्वास्थ्य को लेकर सामाजिक जागरूपता के अपने अभियान मे तहत वेल्स्पन ने एक मेडीकेयर सेंटर का भी शुभांरभ ग्राम मछौली के पास गत दिवस किया।

No comments:

Post a Comment