Pages

click new

Thursday, June 9, 2011

बाबा रामदेव ने की ट्रस्‍ट की संपत्ति घोषित

 babas trusts run in billions mum on companies

बाबा के ट्रस्ट अरबों के, कंपनियों के ब्यौरे पर चुप्पी

हरिद्वार। बाबा रामदेव ने गुरूवार को अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करते हुए अपने ट्रस्टों और संस्थान की संपत्ति के बारे में जानकारियां दी व कुल पूंजी करीब 426 करो़ड रूपए बताई गई लेकिन बाबा व उनके सहायक बालकृष्ण ने संस्थान से जुडी कंपनियों के बारे में संवाददाताओं के सवालों पर चुप्पी साध ली। गुरूवार को यहां आयोजित बहुप्रचारित संवाददाता सम्मेलन में अस्वस्थता केबावजूद बाबा रामदेव खुद मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि उनके ट्रस्टों और संस्थानों ने 249 करो़ड रूपए धर्मार्थ कार्यो पर खर्च किए। पिछले 17 वषोंü में इन ट्रस्टों ने कुल 1177 करो़ड रूपए कमाए। बतायागया कि संपत्ति का ब्योरा वेबसाइट पर भी जारी कर दिया गया है। बाबा रामदेव और उनके सहयोगी आचार्च बालकृष्ण ने दिव्य योग मंदिर, पतंजलि योग पीठ, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट और आचार्य कुल शिक्षा संस्थान की संपत्ति का ब्योरा दिया।
इस ब्योरे के मुताबिक बाबा से जु़डे ट्रस्टों और संस्थानों की संपत्ति और मुनाफे में जबर्दस्त बढ़ोतरी देखी जा सकती है। साल 1994-95 में दिव्य योग मंदिर की संपत्ति 13019 रूपए थी जिसमें जमीन और बिल्डिंग की कीमत 1 रूपया थी। साल 2010 में दिव्य योग मंदिर की सपंत्ति बढ़कर 2 अरब 51 करो़ड 50 लाख रूपए हो गई। इसी तरह 2010 तक की भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की कमाई 20 करो़ड 51 लाख से ज्यादा बताई गई है। बाबा रामदेव ने कहा कि उनकी दवाओं की कीमत पर भी काफी बयान दिए जाते रहे हैं, लेकिन तथ्य यह है कि अन्य दवाओं की तुलना में हम काफी कम कीमत पर दवाएं बेचते हैं। बालकृष्ण ने कहा कि उनके ट्रस्ट और संस्थान पूरी पारदर्शिता के साथ चलाए जाते हैं। कोई भी दिव्य योग मंदिर की वेबसाइट पर जाकर इसका पूरा ब्योरा देख सकता है। लेकिन संवाददाता पूछ-पूछ कर थक गए , बाबा व बालकृष्ण ने कंपनियों का ख्ुलासानहीं किया व संवाददाता सम्मेलन से चले गए।

No comments:

Post a Comment