Pages

click new

Monday, June 27, 2011

चलने - फिरने वाला पेड़



गुजरात, संजन बांदर गाँव में लगा एक आम का पेड़ न सिर्फ पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है बल्कि, एक अनोखी विशेषता की वजह से यह दुनिया भर के लिए आश्चर्य और आकर्षण का विषय है.यह पेड़ न सिर्फ हजार साल पुराना है बल्कि, यह चलता भी है. इस गाँव में रहने वाले किसी भी व्यक्ति से पूछिए, वो आपको यही बताएगा कि आम का यह पेड़ चलता है और अपने मूल स्थान से यह 200 मीटर खिसक चुका है. यहाँ के मुख्य वन अधिकारी एच एस सिंह का कहना है कि आम के इस पेड़ को गुजरात के 50 हेरिटेज पेड़ों की सूची में रखा गया है जिसमे कई अनूठी विशेषताएं है. दरअसल यह बेहद पुराना और बड़ा पेड़ है जिसकी शाखाएं बड़ी होकर झुक जाती हैं और जमीन को छूने लगती हैं.

कुछ समय बाद यही शाखा एक नया पेड़ बन जाता है। ऐसा पिछले लगभग हजार साल से जारी है. इसी वजह से ऐसा आभास होता है कि पेड़ चल रहा है जबकि पुराणी शाखा के सूखने और नै शाखा के पेड़ बन जाने की वजह इसका स्थान थोडा-थोडा खिसकता रहता है. अपनी इसी विशेषता के कारण ऐसा आभास होता है कि पेड़ खिसक रहा है.

साभार - यूएफटी न्यूज

No comments:

Post a Comment