Pages

click new

Thursday, June 23, 2011

उर्मिला का गणेश के साथ था अवैध सम्बन्ध

जिला प्रतिनिधि // डी. जी. चौरे (बालाघाट // टाइम्स ऑफ क्राइम)
जिला प्रतिनिधि से सम्पर्क 93023 02479
toc news internet chainal
बालाघाटजिला चिकित्सालय में भर्ती अरविन्द उके ने बताया कि उसके दो पुत्र हैं, जिसमें अमर 16 वर्ष एवं संदीप 6 वर्ष का हैं। पुर्व में वे पुलिस लाईन के पीछे गंगानगर में रहते थे और वह शहर की एक इलेक्ट्रीकल्स की दुकान में काम करता था दो तीन वर्ष पहले दिनेश के बेटे की तालाब में डुबने से मौत हो गई थी। गणेश तब बह गया था। उस समय गणेश के बेटे की उम्र का उसका बेटा संदीप था गणेश अपने बेटे की मौत के बाद उसके बेटे से मिलने आता रहता था । किन्तु उसकी नियत ठीक नही थी, अरविन्द उके ने बताया कि वह दुकान से 10.11 बजे रात में पहुॅचाता तो गणेश उसके घर पर मिलता था,पत्नि के साथ उसके सम्बंध बन गया थे इसी दौरान उसने गंगानगर छोड़ दिया था,और गौरीशंकर नगर में परिवार सहित रहने लगा था, किन्तु गणेश का आना बंद नही हुआ।
मार पीट भी हुई थी पुर्व में भी पत्नि उर्मिला कुवर के घर आ गई थी,जिसे कोतवाली पुलिस के हस्तक्षेप से ले गया था । इसी को लेकर गणेश और उसे कोतवाली पुलिस ने 151 मे गिरफ्तार किया 11 दिन जेल में रहे। इतना सब कुछ होने के बाद रखना चाहता था अरविन्द उके ने बताया कि पत्नि के अवैध संबंध गणेश के साथ में और वह बार-बार अपने ेबच्चों को छोडक़र गणेश के घर भाग कर चली जाती थी और उसे समझा कर लाया करता था। सब सहन करने के बाद भी उर्मिला उसके घर आती तब सीमा उसे बताने आती थी कि अपनी पत्नि को लाओं नही तो रिपोर्ट करने की धमकी देते रहती थी। तीनों की हत्या करने निकला था अरविन्द ने बताया कि उर्मिला के बेवफाई से परेशान हो गया था किन्तु उसे समझाता था दो माह पहले उर्मिला घर से भागकर गणेश के घर चली गई थी। उसके बाद भी तीन चार बार उसे बुलाने गया किन्तु वह नही आई आज 15 जुन को प्रात: उर्मिला, गणेश और सीमा को मारने घर से निकला था और उसे अपने बड़े बेटे अमर को बता दिया था। कि वह गणेश के घर जा रहा है। परन्तु उसकी पत्नि उर्मिला ही मिली।
यदि गणेश और सीमा नही रहेंगें पुलिस लाईन में यह सनसनी खेज घटना किसी पुलिस कर्मचारी ने नही। बाहरी व्यक्ति ने घुसकर सफाई कर्मचारी के घर में घटित किया मृतिका श्रीमति उर्मिलाबाई पति अरविन्द 35 वर्ष गौरीशंकर बुढ़ी निवासी है। इस महिला के हत्यारे पति अरविन्द/सोहनलाल उके 42 वर्ष को पुलिस हिरासत में भर्ती किया गया है। गंभीर रूप से घायल महिला ने जिला अस्पताल में जीवन और मृत्यू से संघर्ष करते हुए दम तोड़ दिया।


No comments:

Post a Comment