Pages

click new

Monday, June 13, 2011

गए थे नमाज पढऩे और रोजे गले पड़ गए



बैतूल, (रामकिशोर पंवार): बहुचर्चित कहावत गए थे नमाज पढऩे और रोजे गले पड़ गए.... बैतूल जिला मुख्यालय पर देखने को मिली। गंज बस स्टैंड के पास विदेशी शराब दुकान से देशी शराब बिकने की सूचना मिलने पर एसडीएम ने दुकान में बीते शनिवार सुबह छापामार कार्रवाई की। दुकान से हजारों रूपए की देशी शराब जब्त की गई है। आबकारी अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। छापामार कार्रवाई से अवैध रूप से देशी शराब बेचने वालों में हड़कंप मच गया है। नाले से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने सुबह गंज पहुंचे एसडीएम संजीव श्रीवास्तव को एक व्यक्ति देशी शराब लेकर दिखाई दिया। इस पर एसडीएम ने शराबी व्यक्ति से पूछताछ शुरू कर दी। एसडीएम ने पूछा कि शराब कहां से खरीदी है। शराबी ने बताया कि विदेशी शराब दुकान से शराब खरीदी है।

विदेशी शराब दुकान से देशी शराब बिकने पर एसडीएम ने तत्काल कर्मचारियों को शराब दुकान में भेजकर जांच करने के निर्देश दिए। विदेशी शराब दुकान से 16 मसाला क्वार्टर और 38 प्लेन शराब के क्र्वाटर जब्त किए हैं। विदेशी शराब दुकान से देशी शराब बेचने की सूचना आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी दी गई। आबकारी अमला भी मौके पर पहुंच गया। एसडीएम श्रीवास्तव ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

No comments:

Post a Comment