Pages

click new

Wednesday, June 8, 2011

यातायत विभाग कुंभकर्णी निद्रा मे

प्रतिनिधि // संतोष कुमार गुप्ता (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से सम्पर्क : 94243 30959
toc news internet channal

शहडोल। विगत दिनों क आटो ओवर लोड के कारण पलट चुके है फिर भी ओवर लोड करना नहीं छोड़ रहे जबकि आज तक जिला अस्पताल में 18 लोग भर्ती है। यातायत कार्यालय के सामने से चारो ओर लटकाये निकल जाते है आटो चालक वही दियापीपर कर्री से सवारी लेकर आते समय पुलिस अधीक्षक निवास एवं आई.जी.कार्यालय के सामने से गुजरते है फिर भी इन्हें कोई नहीं रोक रहा। जब हादसा हो जाते है तो कागजी कार्यवाही कर कुछ लोगों के चालान काट कर फिर भूल जाते है। अगर चालान को काटे तो ओवर लोड न करें कितना चालन चालान कटता है ज्यादा विभाग कटाई से कार्यवाही वे एक दिन में कमा लेगें इनके खिलाफ जब तक विभाग कड़ाई से कार्यावाही नही करेगा तब तक लोग घायल होकर अस्पताल पहुंचते रहेगें।

No comments:

Post a Comment