Pages

click new

Monday, June 6, 2011

नए प्रमुख सचिव की नियुक्ति के बाद भी विदाई स्वीकार नहीं कर पा रहे ए . के. पयासी

मप्र विधानसभा के प्रमुख सचिव आनंदकुमार पयासी

भोपाल // आलोक सिघई
toc news internet channal


तेरह सालों तक फर्जी मार्कशीट और जालसाजी से तैयार दस्तावेजों के आधार पर विधानसभा चलाने वाले ए . के . पयासी आज अपने विदाई समारोह में ही नहीं पहुंचे . विधानसभा सचिवालय ने उन्हें इस संबंध में जो चार्जशीट थमाई है उसे प्रमुख कारण माना जा रहा है . विधानसभा में पहली बार जस्टिस आर . के . पांडे को प्रमुख सचिव के तौर पर सीधे नियुक्ति दी जा रही है .

उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि अपने खिलाफ चल रही जांच को दबवाने के लिए वे किसी भी तरह पद विहीन नहीं रहना चाहते हैं और किसी तरह जुगाड़ लगाकर सूचना आयुक्त या अन्य किसी पद पर अपना पुनर्वास करने की कोशिश कर रहे हैं . आज भी जब विधानसभा में उनकी विदाई के लिए समारोह आयोजित किया जा रहा था तब वे सरकार के प्रमुख खैरख्वाहों की चिलम भरने में जुटे हुए थे .

विधानसभा में आम तौर पर कर्मचारियों और अधिकारियों की विदाई के लिए अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है . इस आयोजन में रिटायर होने वाले अधिकारी या कर्मचारी की सेवाओं के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन किया जाता है . बताते हैं कि श्री पयासी ने अपने कार्यकाल में इस प्रकार के विदाई समारोहों की गरिमा ही समाप्त कर दी थी . पहले जो आयोजन हॉल में होते थे वे उनके कार्यकाल में छोटे छोटे कक्षों में आयोजित किए जाने लगे थे . विधानसभा संवर्ग के कई अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवा निवृत्ति पर तो उन्हें विदाई भी नहीं दी गई थी . आज जब श्री पयासी की विदाई के लिए तमाम कर्मचारी संगठनों के नेतागण और अफसर मौजूद थे तब प्रमुख सचिव के रूप में लगभग डेढ़ दशक तक विधानसभा अध्यक्ष के सलाहकार की भूमिका निभाने वाले श्री पयासी नदारद थे .

कर्मचारी संगठनों ने उनसे इस रुख पर आश्चर्य जताया है . मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय अधिकारी। कर्मचारी संयुक्त समिति के सचिव रामनारायण आचार्य का कहना है कि कर्मचारी उन्हें विदाई देने पहुंचे थे लेकिन उन्हें मायूस होना पड़ा . उन्होंने विधानसभा सचिवालय में सचिव के रूप में कार्यरत अधिकारियों को प्रमुख सचिव पद पर पदोन्नत न किए जाने के कदम पर असंतोष जताया . उन्होंने कहा कि प्रमुख सचिव पद पर न्यायिक सेवा के अधिकारी की पदस्थापना से विधानसभा संवर्ग के अधिकारियों और कर्मचारियों की पदोन्नतियां प्रभावित हुई हैं .

गौरतलब है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 187 के तहत विधानसभा सचिवालय को विशेष संवैधानिक दर्जा दिया गया है . इस अधिकार के चलते सरकार विधानसभा के कार्यों में अनावश्यक हस्तक्षेप नहीं कर सकती है . जस्टिस पांडे की नियुक्ति में संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा और सरकार के कई प्रभावशाली लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी के कार्यक्षेत्र में हस्तक्षेप किया है . सरकार ने यह नियुक्ति इस प्रकार करवाई है जैसे विधानसभा सरकार का कोई विभाग हो . सरकार के इस हस्तक्षेप से विधानसभा के कर्मचारियों और अधिकारियों में रोष व्याप्त है . पयासी के विदाई समारोह में न पहुंचने के पीछे भी इसे एक महत्वपूर्ण कारण बताया जा रहा है . बताते हैं कि पयासी को भय था कि कर्मचारियों की इस नाराजगी के बीच कहीं उनके घोटालों पर भी यदि सवाल खड़े किए जाने लगते तो उनकी विदाई एक कलंकित इतिहास बन सकती थी . एसा पहली बार हुआ है कि विधानसभा के प्रमुख पद से सेवानिवृत्त होने वाले ए . के पयासी के समूचे कार्यकाल पर ही सवालिया निशान लगाए जा रहे हैं . कर्मचारियों का कहना है कि जांच की प्रक्रिया यदि निष्पक्ष तौर पर चलाई गई तो संभव है कि उनके ऊपर आपराधिक मुकदमा चले और उनसे पूरे कार्यकाल के दौरान दिया गया वेतन और भत्ता भी ब्याज सहित वसूला जाए . हालांकि श्री पयासी की जोड़तोड़ और चापलूसी भरी शैली के बीच भाजपा की दिग्भ्रमित सरकार कोई कार्रवाई कर पाएगी एसा लगता नहीं है


-------------------------------------------------------


प्रमुख सचिव पर 420 दर्ज करो

कार्रवाई हुई तो एके पयासी हो सकते हैं गिरफ्तार



रवीन्द्र जैन

भोपाल। मप्र विधानसभा के प्रमुख सचिव आनंदकुमार पयासी के खिलाफ भोपाल के दो थानों में शिकायत दर्ज कर उनके खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई है। भोपाल के दो सामाजिक कार्यकर्ता संजय नायक व धनराज सिंह ने जहांगीरबाद थाने में की गई शिकायत में पयासी पर कूटरचित दस्तावेतों के आधार पर नौकरी करने एवं बाग मुगालिया थाने में शिक्षा की फर्जी डिग्रियां हासिल करने का आरोप लगाया गया है। शिकायत पर कार्रवाई हुई तो एके पयासी कभी भी गिरफ्तार किए जा सकते हैं।

थाना बागमुगालिया में की गई शिकायत में आरोप लगाया है कि पयासी की पीएचडी की तीनों डिग्रियां फर्जी हैं। जबकि उन्होंने इन फर्जी डिग्रियों के आधार पर स्वयं को डा. एके पयासी लिखना शुरू किया और विधानसभा सचिवालय से दो वेतन वृद्धियां प्राप्त कर ली हैं। शिकायतकर्ताओं ने इसके कई प्रमाण संलग्र करते हुए दावा किया है, इससे संबंधित कुछ नस्तियां विश्वविद्यालय से गायब कर दी गईं हैं। पयासी की हायर सेकेन्ड्री की मार्कशीट को लेकर भी आज तक भ्रम की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने बार बार मांगने पर भी अभी तक अपनी उक्त मार्कशीट सचिवालय को उपलब्ध नहीं कराई है। स्वयं स्पीकर पयासी को कई बार मार्कशीट उपलब्ध कराने के निर्देश दे चुके हैं, ताकि मार्कशीब्ट के आधर पर उनकी सेवा निवृत्ति की तिथि तय की जा सके, लेकिन पयासी ने उक्त मार्कशीट उपलब्ध नहीं कराई है। पयासी की एलएलबी की डिग्री को लेकर भी भ्रम की स्थिति है, क्योंकि उनकी एलएलनबी की उिग््राी के अनुसार उन्होंने 1971 से 1975 तक सतना के कॉलेज से नियमित छात्र के रुप में एलएलबी की पढ़ाई की, जबकि इसी अवधि में उनके द्वारा सीधी जिले सिंहावल के सरकारी स्कूल में शिक्षक रुप में भी नौकरी की है। सिंहावल व सताना में दो सौ किलोमीटर का अंतर है।

भोपाल के जहांगीराबाद थाने में की गई शिकायत में कहा गया है कि - पयासी का लगभग पूरा सेवाकाल कूटरचित दस्तावजों पर आधारित है। लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर विधानसभा में सबसे जिम्मेदार पद पर बैठे पयासी ने अपने पद का दुरूपयोग करके अधिकांश स्थानों से रिकार्ड गायब करा दिया है। फिर भी सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त किए गई दस्तावजों से जाहिर होता है कि पयासी ने नगर पंचायत के सीएमओ के पद से रीवा नगर निगम में उपायुक्त का पद पाने के लिए कूटरचित दस्तावजों का सहारा लिया है। रीवा नगर निगम के जिस संकल्प के आधार पर उन्होंने अपनी सेवाएं नगर निगम में उपायुक्त के पद संविलियन कराईं वह संकल्प कूटरचित है, यह दस्तावेज लोक सेवा आयोग को दिया गया था। बाद में जब पयासी को पता चला कि संविलियन का अधिकार केवल राज्य सरकार को है तो उन्होंने एक और कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लिया। नगर निगम रीवा ने इस फर्जी कार्रवाई को रद्द करने पीएससी को चार पत्र लिखे हैं, लेकिन शातिर दिगमा पयासी ने यह पत्र रीवा नगर निगम ही नहीं पहुंचने दिए। पयासी रायपुर व भोपाल नगर निगम में उपायुक्त रहे, लेकिन उनकी सांठगांठ की इससे ही अंदाज लगाया जा सकता है कि बिना सेवा पुस्कित प्राप्त किए पयासी इन नगर निगमों से मनचाहा वेतन प्राप्त करते रहे। बाद में उन्होंने अपना संविलियन विधानसभा में उप सचिव के रुप में कराया और अपने शातिर दिमाग से बिना किसी योग्यता के प्रमुख सचिव के पद तक पहुंच गए।

इनका कहना है :

जिले के दो थानों में पयासी के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

शैलेन्द्र श्रीवास्तव, आईजी भोपाल

No comments:

Post a Comment