Pages

click new

Wednesday, July 27, 2011

कटनी शहर में अवैध शराब की खुलेआम बिक्री


कटनी से संवाददाता लखन रैदास की रिपोर्ट. (कटनी//टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 8349195585
toc news internet

channal


जिला प्रशासन की मिलीभगत सम्पूर्ण कटनी शहर में अवैध शराब की खुलेआम बिक्री
कटनी ।कटनी. पैकारी व रेस्टारेन्ट के नाम पर आज सम्पूर्ण शहर मे अवैध शराब की बिकवाली पैकारी रूपी पैर पसार रही है प्रशासन अभियान के नाम पर कुछ दिनो शांत यह शराब विक्रेता फिर अपने ठिकाने बैखौफ संचालित कर समाज को खोखला करने के काम को सुचारू रूप से कर रहे है। कलेक्टर के बार बार निर्देशों के बाद भी जिला अस्पताल के सामने अलका होटल मे न शराब की कोई कमी है न ही शराब पीने वालों की यही नही शहर में कई स्थानो में शराब की बिक्री बिना किसी लायसेन्स के चल रही जानकारी अनुसार हां एक वैध शराब दुकान वही ठेकेदार द्वारा संचालित अनेको अवैध दुकानें बिना किसी रोक टोक के चल रही है न ये शराब विक्रेता विद्यालय को देखते है न ही मंदिर जहां मन आया वही एक अवैध पैकरी खुल गये और आज से पहले भी समाचार पत्र क माध्यम से शासन को पहले भी अवगत कराया जा चुका है।
इन स्थानों पर चल रही दुकानें
गिनती करियेगा कहीं 21 तक न पूरा हो जाए। नई बस्ती, अल्का होटल, सावरकर वार्ड, गायत्री नगर, रोशन नगर, एन. के. जे. खिरहनी फाटक, सिंचाई विभाग के सामने खिरहनी गांव, प्रेम नगर, जुहला मोड़ प्रेमनगर रपटा, पेट्रोल पंप के बाजू में, पन्ना मोड़ के समस्त ढाबो में मुरली ढावा हाउसिंग बोर्ड, कैम्प भट्टा मोहल्ला बरगंवा राव दरबार, जायसवाल ढावा पन्ना मोड़।

No comments:

Post a Comment