दहेज लोभी जज की जांच शुरू जबलपुर। नशे में धुत्त शहडोल के जज इंदर सिंह को दहेज की मांग करना भारी पड़ गया। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की विजिलेंस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इंदरसिंह के खिलाफ जल्द कार्रवाई होने की संभावना है।
उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देवास के पुलिस अधीक्षक ने पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल और शहडोल के जिला न्यायाधीश को भेजी है। इस सिलसिले में मामला जांच के लिए हाईकोर्ट की विजिलेंस शाखा को सौंप दिया गया।
आमतौर पर इस तरह के मामलों में विजिलेंस शाखा स्वत: संज्ञान लेकर जांच शुरू कर देती है। सूत्रों के अनुसार जांच में आरोप सही पाए जाने पर दोषी जज के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हो सकती है।
मामले की जांच रिपोर्ट दो दिन में आने की संभावना है। इंदौर और शहडोल डिस्ट्रिक्ट जज (विजिलेंस) से भी जज इंदर सिंह के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी गई है। गौरतलब है कि शहडोल में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के पद पर कार्यरत इंदर सिंह का विवाह देवास की ही मोनिका से बुधवार को होना था।
बारात के दौरान नशे में धुत्त इंदरसिंह ने एक हाथ में सिगरेट और दूसरे हाथ में चाकू लेकर अजीबो-गरीब हरकतें कीं। जैसे ही बारात वधू पक्ष के घर पहुंची तो इंदर ने फेरे से पहले एक लाख रूपए और मारूति कार की मांग रख दी।
दूल्हे की हरकतें देखकर मोनिका ने शादी से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं मोनिका के पिता जगदीश सोलंकी ने इंदर सिंह के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज करा दिया। | |
No comments:
Post a Comment