Pages

click new

Wednesday, July 20, 2011

उफनती लहरों से टकराने वाले चीकू को एक लाख का इनाम

भोपाल। मध्य प्रदेश में उफ़नती लहरों के बीच मौत का सामना करने वाले चार साल के बच्चे चीकू को राज्य सरकार ने एक लाख रुपए का इनाम दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चीकू नाम के बच्चे को मंगलवार को भोपाल में चेक थमाया।

डिंडौरी जिले का रहने वाला चीकू सोलह जुलाई को बड़ी देर तक उफनती नदी की लहरों के बीच फंसा रहा। जिन्दगी की जंग लड़ते इस मासूम को गांव के कुछ बहादुर युवकों ने बचाने की कोशिश की। पहले तो उसे लकड़ी के सहारे निकालने की कोशिश की गई लेकिन नाकाम रहने पर किसी तरह रस्सी से उसे निकाला।

उफनती लहरों से टकराने वाले दिलेर चीकू को इनाम

ये मासूम उस वक्त खुद भी नहीं समझ पाया कि उसके लिए ही ये सब किया जा रहा है। आखिरकार उसने जिंदगी की जंग जीत ली और इसी बहादुरी का सम्मान करते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने ये इनाम दिया है।

No comments:

Post a Comment