Pages

click new

Saturday, July 2, 2011

छात्रावास में प्रवेश के लिये हो रही छात्राए परेशान

तहसील प्रमुख // हरीशंकर कदम (बुदनी //टाइम्स ऑफ क्राइम)
तहसील प्रमुख से सम्पर्क 90986 76150
toc news internet channal
बुधनी।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अपनी बुधनी विधानसभा क्षेत्र में बालिकाये शिक्षा के लिए परेशान एडमीशन के लिए कन्या छात्रावास के चक्कर काट रही है। जिन्हे यह कहकर टरका दिया जाता है। कि यहंा हरिजन कन्याओं की ही व्यवस्था है। आदिवासी बालिकाओं के लिये कोई व्यवस्था नही है। बुधनी मात्र एक कन्या छात्रावास है जहां अध्ययनरत बालिकाओ की संख्या 50 निर्धारित की गई है। जहां केन्द्र सरकार यह नारा देती है। चलो स्कूल चले हम प्रदेश सरकार यह कहते हुये नही थकती कि हम कन्याओ की शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिये हर संभव प्रयासरत है। जहां एक कन्या छात्रावास बालिकाओं के लिये है जिसकी संख्या 50 निर्धारित की गई है। बाकी बालिकाओं की शिक्षा पर विराम लगना उनका भविष्य शिक्षा से वंचित अंधकार में भटक सकता है। बालकों की शिक्षा के लिये वही तीन छात्रावास है बालकों के लिये 3 अलग अलग खंडो में बालक छात्रावास की व्यवस्था है जिसमें लगभग 150 बालक अध्ययनरत है। इसलिए बालिकाओं की शिक्षा को ध्यान में रखकर कन्या छात्रावास की संख्या में बढोत्तरी होना चाहिए कन्याओं की शिक्षा के हित में एक सराहनीय कदम होगा।
इनका कहना है :-
हम आगे पढऩा चाहती है लेकिन हमे छात्रावास में एडमीशन नही मिल पा रहा है। हम अपनी पढ़ाई आगे जारी नही कर पा रहे है मंजु उइके खांडावड , रिंकी चौहान खांडावड कक्षा 9 वी क्या कहते है अधिकारी हमारे यहंा एक ही कन्या छात्रावास है जिसमें मात्र 50 बालिकायें शिक्षा पा सकती है कोटा पूरा हो गया इसलिए हम बाकी बालिकाओं को प्रवेश नही दे सकते है।
श्रीमति गंगा उइके अधीक्षिका कन्या छात्रावास बुधनी

No comments:

Post a Comment