Pages

click new

Wednesday, July 20, 2011

पति निकला पत्नि का हत्यारा

ब्यूरो प्रमुख// पी. वेंकट रत्नाकर (कटनी //टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- : 99934 54490
toc news internet channal

कटनी . पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोशनी पति संतोष उपाध्याय पति संतोष उपाध्याय जिला कटनी थाना कटनी, आधारकाप के निवासी उम्र लग. 28 वर्ष 13 जुलाई को रात लगभग 9.30 बजे घर से नारियल लेने निकली थी उसके बाद वह अपने घर नहीं पहुंची उसके बाद पति संतोष उपाध्याय रात को खोजने निकला परन्तु उसका कहीं पता नहीं चला तो सुबह कुठला थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट लिखवाने गया था। उसके पहले कुठला पुलिस को सूचना मिली की ग्राम खडौला के दसाई मंदिर के पीछे किसी अज्ञात महिला की लाश पड़ी है। जिस पर पुलिस उसका निरीक्षण करके लाश अपने कब्जे में ले लिया था। जब रोशनी का पति संतोष उपाध्याय को लाश दिखाई गई तो पति पहचान गया उसकी पत्नि की लाश हैं, पुलिस ने लाश का पंचनामा करवाया और पी.एम. के लिये भेज दिया एंव लाश परिजनों को भेज दिया एवं पुलिस अपनी तफतीश में लग गई। पुलिस ने जांच शुरू किया तो शक की सुई मृतिका के पति संतोष पर आकर अटकी। जिस पर कुठला थाना के नवागत टी.आई. ए. के. अंसारी ने मृतिका के पति संतोष उपाध्याय को थाने बुलाकर पूछताछ चालू की गई तो पति पहले नकारता रहा, परन्तु कढ़ाई से पूछताछ चालू किया तो संतोष ने हत्या करना कबूल लिया, उसके बाद जो कहानी सामने आई वह चौकाने वाली थी। पत्नि के चरित्र था संदेह संतोष उपाध्याय अपनी पत्नि के चरित्र पर करता था शक जिससे उसके पति-पत्नि के बीच हमेशा विवाद होने लगा था, जिससे संतोष हमेशा अपने आप में परेशान रहता था। इस विवाद से छुटकारा पाने के लिये कांटी निवासी अपने दोस्त राकेश गुप्ता को साथ कर घटना को अंजाम दिया। संतोष उपाध्याय ने अपनी पत्नि को मरवाने के लिये दिया था 20000/- रूपये की सुपारी ग्राम कांटी निवासी राकेश गुप्ता को अपनी पत्नि को मारने के लिये दिया था पैसा। हत्या की सजिश 6 माह पूर्व रची गई थी अपनी पत्नि को मारने के लिये 6 माह पूर्व राकेश गुप्ता के साथ मिलकर रची थी सजिश की भनक किसी को नहीं थी।
झाडफ़ूक का किया बहाना
पत्नि को मौत के घाट उतारने के लिये संतोष उसे झाड़ फूक के बहाने खडौला स्थित दसाई माता मंदिर भटिया के पास नदी के किनारे ले गया वहां उसने पूजा पाठ का ढ़ोग करने के बाद शारीरिक संबंध बनाने के लिये कहा और उसी दौरान राकेश गुप्ता से उसे दबोचा और उसके पति ने उसे चाकू से गोद डाला और लाश नदी के किनारे झाडिय़ों में फेंक कर घर चला आया
अंधी हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफश
कुठला थाना प्रभारी नवागत टी.आई. ए. के. अंसारी के द्वारा गठित टीम की रही अहम भूमिका।



No comments:

Post a Comment