Pages

click new

Wednesday, July 13, 2011

बैंक में कैशियार नहीं होने से उपभोक्ता परेशान

सिटी चीफ // आनंद कुमार नेमा (नरसिंहपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94246 44958
toc news internet channal

नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय नरसिहपुर से लगभग ४०- ४५ किलोमीटर राजमार्ग चौराहा स्थित महाकौशल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की देवरी लोलरी शाखा मेंं बैंक के कैशियर का स्थानांतरण २९ जून को हो गया लेकिन अब तक उनके स्थान पर दूसरा कैशियर नहीं आ सका है बताया जाता है कि उक्त बैंक के चेयरमेन की मनमानी के चलते बैंक की आवश्यक व्यवस्थाओं की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यदि ध्यान दिया जाता तो स्थानांतरित होने वाले अधिकारी के पूर्व दूसरे अधिकारी को नियुक्त करना था। सूत्र बताते है कि बैंक की वर्तमान स्थिति को देखते हुए दो कैशियर एवं एक प्रबंधक सहित एक सहयोगी कर्मचारी की आवश्यकता है परंतु वर्तमान में शाखा प्रबंधक एवं सहयोगी कर्मचारी ही कार्यरत है। पैसे के लेन-देन एवं बैंक में विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के वेतनभुगतान या अन्य कार्यों के लिए आने वाली बड़ी राशि की व्यवस्थाओं, सुरक्षा की दृष्टि से बैंक कर्मचारियों की व्यवस्था की ध्यान दिया जाना आवश्यक है लेकिन अब तक इस ओर ध्यान न दिये जाने के कारण ग्राहक एवं शाखा प्रबंधक परेशान है। इस संदर्भ में जब शाखा में पदस्थ प्रबंधक डीडी झारे से ग्राहकों की एवं बैंक की शाखा से निजात पाने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मैंने वरिष्ठ अधिकारियों को इस समस्या के प्रति दूरभाष पर सूचना दे दी है कैशियर के आने के पश्चात ही समस्या से निजात मिल सकती है।

No comments:

Post a Comment