शहडोल । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खन्नौधी की तीन कमरों का छप्पर कुछ दिनों पहले उड़ गया है। विभागीय अधिकारियों को इस बात की जानकारी भी है बावजूद इसके अभी तक सुधार कार्य नहीं कराया गया है। बिना छप्पर के ही शिक्षा सत्र शुरू हो गया है। बारिश के चलते विद्यार्थी बाहर खड़े रहने मजबूर है। विभागीय अधिकारी की इस उदासीनरता की शिकायत भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने विधायक जयसिंहनगर सुंदर सिंह के माध्यम से शुक्रवार को जिले के प्रभारी मंत्री देव सिंह सैयाम से की है। शिकायत में बताया गया है कि विद्यालय की आठ कक्षाएं लगती है। जिनमें लगभग 750 विद्यार्थी अध्ययनरत है। जून माह में तीन कमरों की छत उड़ गई थी। उच्चाधिकारियों को अभिभावकों एवं स्कूल स्टाफ द्वारा अवगत भी कराया गया था। बावजूद इसके छप्पर की मरम्मत नहीं कराई गई । शिक्षा सत्र शुरू हो गया है ऐसे में विद्यार्थियों को पानी में बैठकर पढऩा पड़ेगा। शिकायत में यह भी बताया गया है कि विभागीय अधिकारी प्राचार्य की पदस्थापना को लेकर व्यस्त है।
No comments:
Post a Comment