Pages

click new

Saturday, July 30, 2011

गरीबों को तीस हजार रूपये तक मिलेगा मुफ्त इलाज


toc news internet channal

गरीबों को इलाज के लिए मिलेंगे स्मार्ट कार्ड
भोपाल । लोक-स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को स्मार्ट कार्ड दिए जाएंगे। इससे वे चिन्हित अस्पतालों में 30 हजार रूपये तक का मुफ्त इलाज स्वयं और अपने परिवार के पाँच सदस्यों का करा सकेंगे। स्वास्थ्य मंत्री दतिया में दीनदयाल चलित अस्पताल योजना का शुभारम्भ कर रहे थे।

स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र में खासकर कमजोर वर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाऍं देने के लिए कृत-संकल्पित है। चलित अस्पतालों के माध्यम से चिकित्सक ऐसे दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में, जहाँ सरकारी डाक्टर नहीं पहुंच पाते हैं, पहुंचकर निःशुल्क इलाज करेंगे।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि शासन द्वारा मुख्यमंत्री बाल उपचार योजना चलाई जा रही है। इस योजना में यदि किसी बच्चे को दिल में छेद अथवा दिल से संबंधित अन्य कोई बीमारी है, तो मध्यप्रदेश सरकार उसका भी निःशुल्क इलाज करवायेगी।

श्री मिश्रा ने प्रारम्भ में दीनदयाल चलित अस्पताल योजना के अंतर्गत तीन मोबाईल अस्पतालों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह चलित अस्पताल दतिया, सेवढ़ा, भाण्डेर के ग्रामीण क्षेत्र में सेवाऍं देंगे। प्रत्येक चलित अस्पताल में एक चिकित्सक, एक प्रशिक्षित नर्स और एक लैब टैक्निशियन मौजूद रहेगा। चलित अस्पताल में विभिन्न प्रकार की जाँच के लिए सुसज्जित लैब बनी हुई है। इस लैब के माध्यम से टी.बी., मलेरिया, बुखार, खून, पेशाब, शुगर, हीमोग्लोबिन सहित विभिन्न प्रकार की जाँच कर वैन में उपस्थित एम.बी.बी.एस. डाक्टर द्वारा मौके पर ही मरीज का इलाज कर दवाएं दी जायेगी। इस चलित अस्पताल में सम्पूर्ण टीकाकरण की भी व्यवस्था की गई है।

No comments:

Post a Comment