Pages

click new

Thursday, July 28, 2011

वार्ड १७ कचरे घर में तब्दील, मच्छर उड़ा रहे दावत

तहसील प्रमुख // मनोज सोनी (बेगमगंज // टाइम्स ऑफ क्राइम)
तहसील प्रमुख से संपर्क: 9893217906
toc news internet channal

बेगमगंज. पालिका परिषद की उदासीनता के चलते वार्ड क्र.१७ हदाईपुर एवं वार्ड क्र.१८ रामनगर में जगह-जगह वेतहासा गंदगी का आलम है वार्ड में जगह-जगह कूड़ा करकट एवं कीचड़ के ढेर लगे नजर आ रहे है जिसमें गंदगी और बदबू के कारण वार्डवासी परेशान है। नागरिकों द्वारा कई बार नपा को इस संबंध में अवगत कराया गया किन्तु नपा द्वारा न तो वार्ड में उक्त स्थानों को साफ-सफाई कराई गई और न ही कचरे के डिब्बे रखे गए है जिससे दिनों-दिन उक्त वार्ड कचरे घर में तब्दील होते जा रहे है। वार्ड के गंदे पानी के निकास हेतु नालियों का निर्माण भी नही कराया गया है जिसके कारण वार्ड का सारा गंदा पानी सडक़ पर घरों के सामने जमा होता है जिससे यहां गलियों मोहल्लों में भारी गंदगी का वातावरण बना रहता है यहां बस्तीवासियों के मुताबिक नाली निर्माण नही होने से गंदा पानी एकत्रित होता रहता है जिससे यहां के रहवासी मच्छरों के प्रकोप से पूरी साल परेशान बने रहते है। वार्ड वासियों का यह भी कहना है कि अनेक बार उक्त समस्या से निजात दिलाने हेतु नपा में गुहार लगाने के बाद भी न तो उक्त वार्डों में नालियों का निर्माण हुआ और नही कचरा डालना बंद हुआ लोगों का कहना है कि इस वर्षा के मौसम में यहां की गलियां पानी निकासी न होने से जल मग्न बनी है तथा मकानों में गंदा पानी भरने लगा है ज्ञात रहे कि इस मौसम में भी इन वार्डों की गलियों तथा मुख्य सडक़ों तक गंदा पानी जगह-जगह लगे कचरों के ढेर अपनी कहानी खुद बया करते नजर आ रहे है। मूलभूत सुविधाओं से वंचित अयोध्यानगर नगर बेगमगंज की सबसे बड़ी वार्ड १८ के अयोध्यानगर में अगर देखा जाए तो यह मोहल्ला गांव से भी बत्तर स्थिति में है यहां न तो सडक़ है और न ही बिजली जो संपूर्ण मूलभूत सुविधाओं से वंचित होकर यहां के नागरिक नर्कमय माहौल में रहने को मजबूर है। नगर पालिका अध्यक्ष शिखर चंद जैन इस मोहल्ले वासियों को कौन से गुनाह की सजा दे रहे है यह तो वे स्वयं जाने जबकि उक्त वार्ड भाजपा समर्पित होकर दोनों चुनाव में शिखर चंद जैन को अच्छे वोट मिले थे इसके बाद भी इस वार्ड का विकास न होना नागरिकों को रास नही आ रहा है।

No comments:

Post a Comment