Pages

click new

Tuesday, July 26, 2011

सूचना का अधिकार परिचर्चा आयोजित की जनसंवेदना ने

toc news internet channal
विनय जी. डेविड
(
भोपाल //टाइम्स ऑफ क्राइम)


भोपाल 25 जुलाई 2011 को होटल आनंद पैलेस में जनसंवेदना एंव बंसल न्यूज के द्वारा लाइव कार्यक्रम में सूचना का अधिकार पर परिचर्चा रखी गयी। इस परिचर्चा का मुख्य उद्देष्य सूचना का अधिकार और उसकी व्यवहारिक कठिनाइयों पर विचार करना था।
मुख्य सूचना आयुक्त श्री पी.पी. तिवारी ने लोगों की परेशानियों का समर्थन करते हुए कहा कि सूचना अधिकार के तहत अभी भी कई मामले लंबित हैं। इसकी वजह उन्होंने राज्य सूचना आयोग में स्टाफ की कमी को बताया हैं। उन्होंन कहा कि आम जनता को राज्य सरकार पर दबाव बनाकर इस ओर ध्यान आकर्षित कराया जाना चाहिए जिससे आयोग के रिक्त पदो पर कर्मचारियों की नियुक्ति की जा सके। श्री तिवारी ने कहा कि सूचना का अधिकार कानून से भ्रष्टाचार को रोकने में मदद मिल रही हैं। सूचना अधिकार के तहत सभी विभागों को अपनी महत्वपूर्ण जानकारिया वेबसाइट पर देनी चाहिए। जिससे आमजन को जानकारियॉ उपलब्ध हो सके।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पी. पी. तिवारी आयुक्त सूचना आयोग एंव विषेष अतिथि श्री टीकाराम यादव वरिष्ठ अधिवक्ता थें। जनसंवेदना द्वारा आयोजित इस परिचर्चा में बुद्धजीवी, पत्रकार, आरटीआई एक्टिबिस्ट को आमंत्रित किया गया था। महाराणा प्रताप नगर, जोन-2 स्थित होटल आनन्द पैेलेस में सूचना के अधिकार को लेकर यह परिचर्चा आयोजित की गई। चर्चा में प्रमुख रूप से मनमोहन कुरापा, शशि तिवारी, मनोहर सिंह राठौर, निर्मल पचौरी, आदित्य नारायण उपाध्याय, भरत पमनानी, षिवहर्ष सुहालिका, प्रमोद नेमा, रविन्द्र जैन, श्री विनय जी. डेविड, पुष्पैन्द्र पाल सिंह, राधावल्लभ शारदा, आलोक सिंघई, महेश साहू, विनोद सूर्यवाशी, सलीम खादीवाला, डॉ. सुरेष मालवीय, प्रशांत दुबे, एल. एल. शर्मा, राजेन्द्र आगल, ओ.पी.ह्यारण, अनिल सौमित्र, रमाकांत शर्मा, अर्चना श्रीवास्तव प्रमुख रूप से मौजूद थे।
कार्यक्रम के आरम्भ में बसंल न्यूज के सीईओ तरूण गुप्ता, जनसंवेदना के अध्यक्ष आर. एस. अग्रवाल एंव प्रशासनिक अधिकारी एकता साहू ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment