Pages

click new

Saturday, July 30, 2011

राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान राजधानी में फहराएंगे राष्ट्र ध्वज

toc news internet channal

भोपाल । आजादी की साल गिरह पूरे मध्यप्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। स्वतंत्रता की 64वीं वर्षगांठ पर राज्य स्तरीय समारोह राजधानी के लाल परेड ग्राउंड के मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में होगा। समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ध्वजारोहरण करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेशवासियों के नाम अपने संदेश का वाचन करेंगे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

मुख्य सचिव श्री अवनि वैश्य ने आज मंत्रालय में एक बैठक में भोपाल में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों और प्रदेश में होने वाले आयोजनों की समीक्षा की। मुख्य सचिव श्री वैश्य ने भोपाल में स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, युद्धों में शहीद जवानों के परिजनों और मीसा बंदियों आदि को सम्मानपूर्वक आमंत्रित करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि राष्ट्र और समाज को महत्वपूर्ण योगदान देने वाले ऐसे लोगों और उनके परिवार के सदस्यों की उपस्थिति से स्वतंत्रता दिवस समारोह की गरिमा बढ़ती है।

मुख्य सचिव ने मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में पुलिस एवं अन्य बलों की संयुक्त परेड, पुलिस बैंड और स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुरुचिपूर्ण प्रस्तुति के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि जिला और विकास खंड मुख्यालयों और ग्राम स्तर पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों में निर्वाचित प्रतिनिधियों के आतिथ्य एवं उपस्थिति पर ध्यान देने के निर्देश दिए।

प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन श्रीमती विजया श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक जिले में मंत्री, अन्य निर्वाचित जन-प्रतिनिधि अथवा कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया जाएगा। शिक्षण संस्थाओं में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन के निर्देश जारी किए गए हैं। बैठक में बताया गया कि स्वतंत्रता की वर्षगांठ पर कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं में ध्वजारोहरण के साथ ही सार्वजनिक भवनों की विद्युत सज्जा भी की जाएगी।

सांस्कृतिक संध्या

संस्कृति विभाग द्वारा 15 अगस्त की शाम सांस्कृतिक संध्या का आयोजन राजधानी के रवीन्द्र भवन में होगा। संध्या में मुख्य रूप से प्रख्यात गायक कैलाश खेर सूफी गीतों की प्रस्तुति देंगे।

बैठक में पुलिस महानिदेशक श्री एस.के. राउत, कमिश्नर भोपाल श्री मनोज श्रीवास्तव, विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव, सचिव और संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment