Pages

click new

Wednesday, August 31, 2011



ब्यूरो प्रमुख // पी.वेंकट रत्नाकर (कटनी// टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो
प्रमुख से संपर्क: 99934 54490

toc news internet channal

कटनी । कटनी रेल्वे स्टेशन में वैध वैंडऱों से ज्यादा अवैध वैंडऱों की भरमार है इन अवैध वैंडऱों को कोई भी ठेकेदार अपने ठेके में शामिल नहीं करता और अवैध वैंडऱों से ये ठेकेदार से अवैध पैसा लेते हैं। तब जाकर इनको स्टेशन परिसर में खादय सामग्री बेचने को मिलती इन्हीं अनिमित्ताओं के चलते ये वैंडऱ खादय सामग्री की जो उचित किमत के उपर पैसा मंगतें हैं। अगर मुसाफिर ने कहा की उचित किमत से ज्यादा किमत क्यों ले रहे हो तो मुसाफिर को वैंडर ये कहता है कि लेना हो तो लो और विरोध कीया तो वेंडर झगडने लगते हें। जब तक प्लेटफार्म में आर पी एफ एवं जी आर पी के सिपाही वहॉं पहुॅचते हें तब तक अवैध वैंडर वहॉं से जा चुका होता हे क्योंकि अगर पकड़ा जाता हे तो ठेकेदार एवं प्राशासनिक अधिकारियों की पोल खुलने का डर लगा रहता है।
सभी वैध वैंडर अलग से अपना एक भट््््टी धर स्थापित कर रखे हें जो की प्राशासनिक तौर पर अवैध हैइन भटृटी धरों से खादय समग्री बन कर आती हे और वही अवैध वैंडर स्टेशन परिसर पर बेखौफ बेचते हैं इन्हें ना तो कोई पकडने वाला है और न ही पूछने वाला हे कभी अगर कोई पकड़ भी जाता है तो ठेकेदारों के मैनेजर कहते है ये वैंडर हमारे यहॉं का नहीं है। तथा अवैध वैंडर रात के समय ज्यादा दिखाई देते है पॉंच न. प्लेटफार्म के पीछे हमेशा दो व्यक्ति गैस में चाय बनाते मिलते हैं इससे ये साबित होता है कि ठेकेदार एवं अधिकारियों के मिली भगत से स्टेशन परिसर में बेची जाती है अगर मुसाफिर के खुल्ले पैसे नहीं होते तो उससे भी अधिक रकम काटी जाती है अगर एस एम से पूॅछा जाता है तो एस एम का एक ही जवाब होता हे की आप एरिया पूॅछ लो मुझे कुछ नहीं पता इससे साफ पता चलता है की किसकी मिली भगत से इन अवैध वैंडरों का काम चलता है एवं किसके पास कितना पहुॅचता है उसके बाद भी सारे सक्षम अधिकारी अपनी छवि साफ सुथरी बनाने में लग जाते हैं। तथा सारे वैंडरों को दो चार दिन के लिये पूरी तरह से निष्कासित कर दिया जाता है।
वैध और अवैध भटृटी में है गंदगी ठेकेदारों के वैध वैंडऱ अपने खुद के भटृटी बना के रखे हें जो पूरी तरह से गलत हे फिर भी इन भटृटी धरों से खाद्य सामग्री बना कर स्टेशन परिसर में अवैध वैंडरों के माध्यम से बिकवाते हैं तथा इन भट्टी धरों में काफी मात्रा में गंदगी फैली होती है तथा मुसाफिरों के स्वास्थ से खिलवाड करनें से भी नहीं चुकते है। जो कि नियम के अनुसार गलत हे इस अंधी कमाई के चक्कर में सारे वैध वैंडऱ अपना अवैध भट्टी धर संचालित कर रखा है। और मुसाफिरों के स्वास्थ से खेलते नजर आते हैं।

No comments:

Post a Comment