Pages

click new

Tuesday, August 2, 2011

प्रेस यूनियनों का तहसील स्तर तक विस्तार हो - जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा


भोपाल . एवं संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट को पत्रकारों के कल्याण तथा उनके प्रशिक्षण के लिए अपनी इकाई का विस्तार तहसील स्तर तक करना चाहिए। वर्तमान में कई जिला स्तर पर भी इन यूनियनों का गठन नही है, जबकि तहसील स्तर पर भी छोटे-छोटे प्रतिनिधि समाचार-संप्रेषण का कार्य कर रहें हैं। उनके प्रशिक्षण व कल्याण के लिए कोई संगठन नहीं है। नये युवा पत्रकारों को इस क्षेत्र में अच्छा मार्गदर्शन मिले और राष्ट्र निर्माण में वे अपनी भूमिका का निर्वहन करें इसके लिए छोटे-छोटे स्थानों पर जाकर प्रेस यूनियनों को इन्हें संगठित करना चाहिए। जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार व प्रेस के संबंध मधुर है। हमारा समन्वय अच्छा है, किन्तु हम यह चाहते हैं कि प्रेस अपने धर्म का पालन करे, जहाँ कहीं गलती नजर आये उसकी ओर शासन का ध्यान आकर्षित करें।
जनसंपर्क एवं संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने यह बात आज उज्जैन में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही।
राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल जैन ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि प्रजातंत्र में पत्रकार और पत्रकारिता का कितना महत्व है, यह सभी को पता है। आजादी की लड़ाई में पत्रकारों ने भी अलख जगाई थी। उन्होंने कहा कि समाज के अलग-अलग हिस्से अपनी भूमिका यदि मुस्तैदी से निभायेंगे तो ही देश प्रगति करेगा। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के अध्यक्ष श्री प्रज्ञानंद चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में समाचार पत्रों के संस्थान व्यावसायिक हो गये है। प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश शर्मा ने जनसंपर्क मंत्री का कार्यसमिति की बैठक आयोजन में सहयोग प्रदान करने के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस कार्यसमिति में देश के 15 राज्यों से कई वरिष्ठ पत्रकार शामिल हुए हैं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव श्री रास बिहारी ने भी संबोधित किया।
स्मारिका का विमोचन
राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के समापन अवसर पर हरियाणा में आयोजित की गई सोलहवी कन्वोकेशन की स्मारिका का विमोचन जनसंपर्क मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत मे आभार राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रज्ञानंद चौधरी एवं महासचिव श्री रामभुवन सिंह कुशवाह ने प्रकट किया तथा संचालन श्री शैलेन्द्र व्यास ने किया। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह डॉ. नवीन जोशी द्वारा प्रदान किये गये।
जनसंपर्क मंत्री श्री शर्मा द्वार पौधा रोपण
जनसंपर्क एवं सस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने आज विक्रम विश्वविद्यालय में स्थित विद्यार्थी विराम के निकट पौधा रोपण किया। श्री शर्मा ने परिसर में पीपल का पौधा रोपा।

No comments:

Post a Comment