Pages

click new

Friday, September 16, 2011

आलोक तोमर की स्मृति में हर साल पच्चीस हजार रुपये का एवार्ड देने की घोषणा


मध्य प्रदेश की धरती से उपजे जांबाज पत्रकार आलोक तोमर को मध्य प्रदेश के पत्रकारों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी. आइसना (आल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन) द्वारा भोपाल के रवींद्र भवन में बीते दिनों आयोजित एक समारोह में संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष अवधेश भार्गव ने आलोक तोमर की स्मृति में हर साल किसी जांबाज पत्रकार को पच्चीस हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की.
इस मौके पर आलोक तोमर की पत्नी और पत्रकार सुप्रिया राय भी मौजूद थीं. कार्यक्रम में आलोक तोमर के चित्र पर अतिथियों ने माल्यापर्ण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. सुप्रिया राय ने भीगी आंखों और कांपते हाथों से जब अपने पति के चित्र पर माल्यार्पण किया तो पूरा हाल भावुक हो उठा. आलोक तोमर की स्मृति में सभी लोगों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रखा. सुप्रिया राय ने अपने संबोधन में आलोक तोमर के जीवन, दर्शन, काम करने के तरीके और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. आइसना के महासचिव विनय जी. डेविड ने भड़ास4मीडिया से बातचीत में कहा कि आलोक तोमर जैसे जुझारू पत्रकार की स्मृति को जिंदा रखा जाना जरूरी है. पुरस्कार देने के लिए राष्ट्रीय स्तर की एक कमेटी का गठन किया जाएगा. पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रहेगी ताकि पुरस्कार ऐसे लोगों को मिल सके तो वाकई आलोक तोमर की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हों.

No comments:

Post a Comment